उत्तर प्रदेशभारत

आखिर कहां हैं ये लेडी डॉन? UP पुलिस को एक साल से छका रहीं माफिया की पत्नियां

आखिर कहां हैं ये लेडी डॉन? UP पुलिस को एक साल से छका रहीं माफिया की पत्नियां

जैनब फातिमा और शाइस्ता परवीन (फाइल फोटो).

शाइस्ता परवीन इनाम 75 हजार, जैनब फातिमा इनाम 25 हजार, आफशां अंसारी इनाम 25 हजार, आएशा नूरी इनाम 25 हजार, दीप्ती बहाल इनाम 5 लाख… उत्तर प्रदेश के अपराध करने वाले माफियाओं की सूची में ये वो शिखर के नाम हैं, जिनके आगे पूरी की पूरी यूपी की पुलिस, एसटीएफ, इंटेलिजेंस सब बौने साबित हो रहे हैं.

पिछले एक साल से शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद, अतीक की बहन आएशा नूरी, जैनब फातिमा पत्नी अशरफ अहमद, मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी, बाइक बोट घोटाले के आरोपी संजय भाटी की पत्नी दीप्ती को पूरा पुलिस महकमा ऐडी से लेकर चोटी का जोर लगाने के बाद भी ढूंढ नहीं पा रहा. लिहाजा पहले इन्हें भगोड़ा घोषित किया गया, फिर इन पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया.

फिर इनाम की राशि 50 हजार से 75 हजार भी पहुंचा दी गई, लेकिन फिर भी यूपी की एनकाउंटर करने वाली पुलिस इन लेडी डॉन को ढूंढ नहीं पाई. पुलिस एक साल से यूपी के अलग-अलग जिलों की खाक छानने के बाद ये भी नहीं बता पा रही है कि उन्हें जमीन निकल गई या आसमान खा गया.

लेडी डॉन पर यूपी पुलिस बढ़ाएगी इनामी राशि

पूरे एक साल लकीर पीटने के बाद अब पुलिस महकमा इन लेडी डॉन पर एक बार फिर इनाम की राशि बढ़ाने पर विचार कर रहा है. पुलिस को लगता है कि इनाम की राशि बढ़ेगी तो शायद इन माफियाओं की पत्नियों का कोई सुराग यूं ही बैठे-बैठे मिल जाएगा, लेकिन पुलिस में बैठे बड़े अधिकारी भी ये बात बिना कैमरे के स्वीकार करते हैं कि ये तमाम लेडी माफिया उत्तर प्रदेश में मौजूद नहीं हैं.

नेपाल के रास्ते इन लेडी डॉन ने किसी और देश का रुख कर लिया है. ऐसे में पुलिस महकमा अब इन बड़े चेहरों को ढूंढने के लिए पूरी की पूरी एक नई टीम गठित करने पर विचार कर रहा है, जो कि नए सिरे से इनके प्रदेश, देश और विदेश में होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सर्च आपरेशन चलाएगा.

दीपा बहाल पर 100 से अधिक केस

बाहुबलियों की बीवियों के अलावा कई ऐसी लेडी डॉन हैं, जो चर्चा में नहीं हैं, लेकिन पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं. इनमें सबसे प्रमुख नाम बाइक बोट घोटाले के मुख्य आरोपी संजय भाटी की पत्नी दीपा बहाल का है. उसके ऊपर 100 से अधिक केस दर्ज हैं. इसमें सबसे अधिक केस नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दर्ज कराए गए हैं. इनकी संख्या 96 है. इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, बिजनौर, बागपत, आगरा, मुजफ्फरनगर और लखनऊ में भी दर्ज हैं.

कहीं दुबई तो नहीं निकल गई शाइस्ता परवीन?

प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी शामिल थी. उस पर हत्याकांड की साजिश में शामिल होने, शूटरों को पनाह देने और इस वारदात के लिए फंडिंग करने का आरोप है. पुलिस इस मामले में उसकी तलाश कर रही है. उसके सिर पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है, लेकिन वो अतीक के सबसे खास शूटर गुड्डू बमबाज के साथ फरार है. कुछ लोग कहते हैं कि वो नेपाल के रास्ते दुबई चली गई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button