आगरा: ब्रह्मकुमारी आश्रम में दो बहनों ने क्यों किया था सुसाइड? सामने आई ये बड़ी वजह | agra Brahma Kumari Ashram two sisters commit suicide big reason came light wrote suicide note-stwma


सांकेतिक तस्वीर
आगरा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम में 2 बहनों के कथित सुसाइड करने की घटना से सनसनी मच गई. सुसाइड करने की वजह 25 लाख रूपये की रकम बताई जा रही है. जिसका विवाद मृतक बहनों के रिश्तेदारों से चल रहा था. पुलिस को मृतक बहनों के पास से सुसाइड नोट मिला है. जिसमें सुसाइड को मजबूर करने के लिए जिम्मेदार 4 लोगों के नाम लिखे हुए थे. मामले में मृतका के भाई की शिकायत पर थाना जगनेर पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
शुक्रवार को आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम में रहने वाली दो बहनों ने सुसाइड की थी. बहनों द्वारा सुसाइड करने से आश्रम में हड़कंप मच गया था. सूचना पर आश्रम पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लिया था. इस दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. नोट में 4 लोगों के नाम लिखे थे जिनकी वजह से उन्होंने सुसाइड करने का खतरनाक कदम उठाया था.
भाई की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आश्रम में एकता सिंघल और उसकी छोटी बहन शिखा सिंघल ने कथित तौर पर शुक्रवार रात सुसाइड की थी. सुसाइड को मजबूर करने के लिए जिम्मेदार 4 लोगों के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ा था. पुलिस ने नोट के अलावा आश्रम से उनके मोबाइल फोन भी बरामद किए थे. सुसाइड नोट में उन्होंने नीरज, तारा चंद, गुड्डन और पूनम पर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. मृतक बहनों के भाई सोनू सिंघल ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.
विवाद का कारण 25 लाख रूपये की रकम
खेरागढ़ के सहायक पुलिस आयुक्त महेश कुमार ने बताया कि नीरज सिंघल मृतकों का रिश्ते में भाई है, और तारा चंद उनका चाचा है. इनके अलावा गुड्डन भी रिश्तेदार है. वहीं, पूनम आश्रम की सदस्य है. इनमे पुलिस ने तारा चंद, गुड्डन और पूनम को गिरफ्तार कर लिया गया है और नीरज सिंघल की तलाश की जा रही है. एसीपी के मुताबिक, आरोपियों ने मिलकर जगनेर में आश्रम बनाया था, बाद में आरोपी पूनम और नीरज इसके ग्वालियर केंद्र में चले गए थे. मृतक दोनों बहनें पिछले कई वर्षों से आश्रम में रह रही थीं. एसीपी का कहना है कि सुसाइड नोट के अनुसार, विवाद का कारण 25 लाख रुपये था.
यह भी पढ़ें: सऊदी से पति वीडियो कॉल पर करता है अश्लील हरकतें, घर पर ससुर-जेठ रेप महिला ने बताई आप बीती