उत्तर प्रदेशभारत

आगरा में संदूक से निकला महिला का प्रेमी, पति ने बरसाए लाठी-डंडे, उतर गया आशिकी का भूत!

आगरा में संदूक से निकला महिला का प्रेमी, पति ने बरसाए लाठी-डंडे, उतर गया आशिकी का भूत!

संदूक में छिपा था युवक.

आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और आशिकी का भूत उतार दिया. बताया जा रहा है कि आगरा में एक शादीशुदा महिला से मिलने उसका प्रेमी घर में घुसा था. कमरे से आवाज आने पर घरवालों को शक हुआ. जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो महिला ने अपने प्रेमी को संदूक में छिपा दिया.

वहीं जब घरवालों ने उसे पूरे कमरे में खोजा, तो वह कहीं नहीं दिखा. तभी महिला के पति की नजर संदूक की तरफ गई और उन्होंने संदूक खोला तो सब भौंचक्का रह गए. संदूक के अंदर महिला का प्रेमी बिना कपड़ों के छिपा बैठा था. उसे देखते ही परिजन भड़क गए और उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं कपड़े पहनाकर उसे घर के बाहर ले गए, जहां ग्रामीणों ने भी उसको पीटा. इसके बाद पुलिस को बुलाकर आरोपी को सौंप दिया.

महिला ने फोन कर प्रेमी को बुलाया

दरअसल फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला के परिजन रविवार रात घर की छत पर सो रहे थे. इसी बीच रात करीब 11:30 बजे उस महिला ने फोन कर पड़ोसी गांव से अपने प्रेमी को बुला लिया और दोनों एक कमरे में बंद हो गए. इसी बीच महिला का पति किसी काम से छत से नीचे उतरा तो उसने कमरे से किसी पुरुष की आवाज सुनी. जिसके बाद उसने घर के अन्य सदस्यों को बुला लिया. फिर उसने पत्नी के कमरे के दरवाजे को खटखटाया. वहीं हड़बड़ी में महिला ने परिजनों के आने पर अपने प्रेमी को कमरे में रखे संदूक में छिपा दिया.

संदूक में छिपा था महिला का प्रेमी

प्रेमी को संदूक में छिपाने के बाद महिला ने दरवाजा खोला. पति ने पूछा कि अंदर कौन बोल रहा था. इस पर उसकी पत्नी घबरा गई. घर के लोगों ने बेड के नीचे उसे खोजा. मगर वह नहीं दिखा. इसी बीच उसकी नजर संदूक पर पड़ी. उसने देखा कि संदूक की एक कुंडी अंदर की तरफ थी.

जब पति ने संदूक खोला तो उसके अंदर प्रेमी बिना कपड़ों के बैठा हुआ था. उसे देखते ही घर वालों ने उसे जमकर पीटा. प्रेमी ने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी. फिर महिला के घरवाले उसे कपड़े पहनाकर बाहर लेकर गए. वहीं ग्रामीणों को जब हकीकत पता चला तो उन्होंने भी महिला के प्रेमी को लात-घूसों और डंडे से पीटा. फिर पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया.

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बहा तहसील का रहने वाला है. महिला से उसका एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. वह अक्सर महिला से उसके पति की गैरहाजिरी में मिलने आता था. मामले में इंस्पेक्टर फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों ने एक युवक को पुलिस के हवाले किया है. शिकायत पत्र मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button