आगरा: 6 साल की बच्ची को भेजा पान मसाला लाने, खरीद लाई चिप्स तो मार डाला | Agra 6 year old girl killed sent to buy pan masala bought chips murder of girl for 20 rupees


आगरा पुलिस
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली छह साल की बच्ची की पीट पीटकर हत्या कर दी. इस बच्ची का कसूर केवल इतना भर था कि आरोपी ने उसे पान मसाला लाने के लिए भेजा था और वह चिप्स खरीद कर ले आई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. यह वारदात आगरा में अलीगढ़ कालोनी में मंगलवार रात का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक इस कालोनी में रहने वाली एक बच्ची मंगलवार की रात को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई. परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने बच्ची के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की. इसमें से एक कैमरे में बच्ची नजर आई. इसमें वह अपने पड़ोस वाले घर में घुसते हुए तो दिख रही है, लेकिन वापस आते नजर नहीं आ रही. संदेह होने पर पुलिस ने उस घर की तलाशी कराई. इस दौरान बच्ची का शव बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें: आगरा में छत से गिर चोटिल हुई विदेशी पर्यटक, एंबुलेंस के इंतजार में हुई मौत
इसके बाद पुलिस ने बच्ची के पड़ोसी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. इसमें आरोपी ने वारदात को कबूल कर लिया. पुलिस को बताया कि उसने बच्ची को 20 रुपये देकर पास की दुकान पर पान मसाला लेने के लिए भेजा था. लेकिन जब बच्ची वहां से वापस लौटी तो उसके हाथ में पान मसाला नहीं था, बल्कि उस पैसे से उसने चिप्स खरीद लाई थी. इसके लिए उसने बच्ची को डांटा तो वह उल्टा बहस करने लग गई. ऐसे में उसने पहले तो बच्ची को पीटा और फिर गला घोंट कर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: आगरा में इस महिला ने अपने पति की याद में बना दिया दूसरा ताजमहल
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बच्ची के शव को ठिकाने लगाने ही वाला था कि, पुलिस बच्ची की तलाश करते उसके घर तक आ गई. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया है. आगरा के एसपी सिटी मृगांक शेखर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी.