आतंकी बरसा रहे थे गोलियां और… शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता जिस पर बनी ‘फिल्म’ | Agra martyr Captain Shubham Gupta short film made Abhi Main Zinda Hoon Maa

कैप्टन शुभम गुप्ता की शाहदत पर सेना मेडल (वीरता) प्रदान किया जाएगा, जो उनके शहादत को समर्पित होगा. आगरा के रहने वाले शुभम गुप्ता पिछले साल जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से जूझते हुए शहीद हो गए थे. कैप्टन गुप्ता ने आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान अपनी वीरता और साहस का परिचय दिया था. शहीद शुभम गुप्ता के साथ ही कर्नल मोनीत सिंह को मेंशन-इन-डिस्पैच का सम्मान मिलेगा. वह ऑपरेशन स्नो लेपर्ड में अपनी रेजीमेंट के लिए कमांडिग ऑफिसर के रूप में सेवा कर रहे हैं.
शुभम गुप्ता के पिता डीजीसी क्राइम बसंत गुप्ता के नेतृत्व में शॉर्ट फिल्म ‘अभी मैं जिंदा हूं मां’ बनाई गई है. यह शॉर्ट फिल्म उनके शौर्य को समर्पित है. फिल्म का प्रीमियर 28 जनवरी को रिलीज होगा. इस शॉर्ट फिल्म में संजय दुबे के गीत हैं. फिल्म में मोहम्मद सलामत और सुरैया के गाने हैं. यह शॉर्ट फिल्म हेमन्त वर्मा के निर्देशन में बनी है.
अपने बेटे पर है नाज
कर्नल मोनीत सिंह, जो लद्दाख में ऑपरेशन स्नो लैपर्ड में सेवा कर रहे हैं. उनको इस ऑपरेशन के लिए मेंशन-इन-डिस्पैच सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. उनके पिता कर्नल नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके बेटे को यह सम्मान मिलने से वह गर्वित हैं. अपने बेटे पर उनको नाज है.
ये भी पढ़ें
वकालत छोड़ सेना में जाने का लिया निर्णय
कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता बसंत गुप्ता ने कहा कि उसने अपने जीवन को देशसेवा में समर्पित किया था. उसने वकालत छोड़कर सेना में शामिल होने का निर्णय लिया था. शुभम ने 9 पैरा में कमांडो बनने का मार्ग चुना था. अपने साहस से नए उच्चाधिकारी भी बने थे. बेटे की शहादत से उनके परिवार और देशवासियों को गहरा आघात पहुंचा है. आगरा जिले में कैप्टन शुभम गुप्ता की शहादत से लोगों की आखें नम हैं. जिले का हर युवा शुभम गुप्ता की तरह सेना में भर्ती होकर अपनी वीरता का परचम दिखाते हुए दुश्मनों को छक्के छुड़ाना चाहता है.