लाइफस्टाइल

आप भी मॉड्यूलर किचन बनवाने जा रहें हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बाद में होगी परेशानी


<p>आजकल हर कोई अपने घर में मॉड्यूलर किचन बनवाने की चाह रखता है. मॉड्यूलर किचन न सिर्फ खाना पकाने की जगह को सुंदर बनाता है बल्कि पूरे घर की शोभा भी बढ़ाता है. लेकिन, मॉड्यूलर किचन बनवाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है. यदि इन बातों की अनदेखी की गई, तो बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यहां हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातों के बारे में बताएंगे जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपना मॉड्यूलर किचन परफेक्ट बनवा सकते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>बजट की योजना बनाएं<br /></strong>जब आप मॉड्यूलर किचन लगवाने की सोच रहे हों, तो सबसे पहला कदम है अपने खर्चे का हिसाब लगाना.&nbsp; मतलब, पहले जान लें कि आप कितना पैसा खर्च कर सकते हैं. मॉड्यूलर किचन सुंदर और सुविधाजनक होते हैं, पर कई बार ये जेब पर भारी पड़ सकते हैं. इसीलिए, जितना पैसा आप खर्च कर सकते हैं, उसी के अनुसार डिजाइन और मटेरियल चुनें.&nbsp;</p>
<p><strong>डिजाइन कैसे चुनें</strong>&nbsp;<br />अपने किचन के लिए डिजाइन चुनते समय, अपने किचन की जगह और शेप को ध्यान में रखें. कई तरह के डिजाइन होते हैं जैसे कि एल-आकार, यू-आकार और सीधी रेखा. हर एक डिजाइन की अपनी खासियत होती है. अगर आपका किचन छोटा है, तो सीधी रेखा वाला डिजाइन अच्छा रहेगा. बड़े किचन के लिए एल या यू आकार बेहतर होता है.&nbsp;</p>
<p><strong>सही समान चुनें&nbsp;<br /></strong>मॉड्यूलर किचन के लिए अच्छी सामग्री बहुत जरूरी है.&nbsp; इससे किचन लंबे समय तक नया रहता है. ऐसी सामग्री चुनें जो पानी, गर्मी और कीड़ों से बचा सके. इससे आपका किचन मजबूत रहेगा और देखने में भी अच्छा लगेगा।. अच्छी सामग्री से आपके किचन का खर्चा भी बचेगा क्योंकि बार-बार मरम्मत की जरूरत नहीं पड़ेगी.&nbsp;</p>
<p><strong>स्टोरेज को अच्छे से लिखें <br /></strong><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">अपने किचन में खूब सारी जगह बनाए रखें ताकि सब कुछ आसानी से संभाल सकें. अच्छे दराज, अलमारियां और शेल्फ का इस्तेमाल करके सब कुछ व्यवस्थित रखें. इससे आपका किचन साफ-सुथरा और इस्तेमाल में आसान रहेगा. चीज़ें ढूंढने में आसानी होगी और किचन देखने में भी अच्छा लगेगा.&nbsp;</span></p>
<p><strong><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">लाइटिंग और वेंटिलेशन&nbsp;<br /></span></strong><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">अच्छी लाइटिंग आपके किचन की सुंदरता को और भी बढ़ा देती है।.इसलिए, उचित लाइटिंग की व्यवस्था करें. वहीं </span><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">किचन में अच्छे वेंटिलेशन का होना भी जरूरी है. इससे खाना पकाते समय धुआं और गर्मी बाहर निकल सकती है.</span><strong><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;"><br /></span></strong></p>
<p><br /><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="होली की मस्ती में हो जाएं सराबोर, स्ट्रेस, एंजाइटी और तनाव होगा दूर, मिलेंगी खुशियां ही खुशियां भरपूर" href="https://www.toplivenews.in/lifestyle/health/holi-colors-affects-on-mood-and-mental-health-know-benefits-in-hindi-2641339/amp" target="_self"><br />होली की मस्ती में हो जाएं सराबोर, स्ट्रेस, एंजाइटी और तनाव होगा दूर, मिलेंगी खुशियां ही खुशियां भरपूर</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button