टेक्नोलॉजी

आवाज रिकॉर्ड करो और स्टेटस लगाओ, वॉट्सऐप में आ रहा ये कमाल का अपडेट


<p style="text-align: justify;">वॉट्सऐप पर 2 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. आम लोगों के बीच ये इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप इतना फेमस है कि हर व्यक्ति के फोन में आपको ये जरूर देखने को मिलेगा. घर परिवार की छोटी-छोटी बातें हो या कॉर्पोरेट जगत की बड़ी-बड़ी मीटिंग या सरकार का बड़ा सर्कुलर, सबकुछ वॉट्सऐप से इधर-उधर होता है और हो भी क्यों न क्योंकि ये ऐप है ही इतना आसान. वॉट्सऐप चलाना आप अपनी दादी या नानी को भी सिखा सकते हैं क्योंकि ये बेहद यूजर फ्रेंडली है. यानी कोई भी इसे पल भर में समझ सकता है. मेटा यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर इसमें कई बदलाव करती है. इस साल इस ऐप पर कई अहम अपडेट आने वाले हैं जो यूजर एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल कर रख देंगे. इस बीच ऐप को लेकर एक नया अपडेट ये है कि जल्द इसमें आपको स्टेटस पर अपनी आवाज लगाने की सुविधा मिलेगी. यानी आप वॉइस नोट को भी अब स्टेटस लगा पाएंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अपनी आवाज को बनाएं अपना स्टेटस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप पिछले साल से इस नए फीचर पर काम कर रहा है. यानी वॉइस नोट फीचर पर कंपनी पिछले साल से काम कर रही है. जानकारी के मुताबिक, इस साल ये लोगों के लिए लाइव किया जा सकता है. WABetaInfo ने जो फोटो शेयर की है उसके मुताबिक, आपको स्टेटस कॉलम में वॉइस नोट का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस प्रकार अभी तक चैट विंडो में दिखाई देता है. इससे आप अपनी आवाज को स्टेटस के रूप में लगा पाएंगे. यूजर्स केवल 30 सेकंड तक ही अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर पाएंगे और इसी ड्यूरेशन का ही ऑडियो स्टेटस लगा पाएंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ये वॉइस नोट एंड टू एंड इंक्रिप्टेड होगा और जिन लोगों को आप स्टेटस दिखाना चाहेंगे केवल उन्हीं को ये दिखेगा. फिलहाल ये फीचर कुछ बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है जो आने वाले समय में आम लोगों के लिए भी लाइव किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है वॉट्सऐप स्टेटस?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लोगों को टेक्स्ट, फोटो, वीडियो या जीआईएफ आदि बतौर स्टेटस के रुप में शेयर करने का ऑप्शन देता है जो 24 घंटों तक एक्टिव रहता है. यानी इसके बाद ये स्टेटस से हट जाता है. स्टेटस को केवल वही लोग देख सकते हैं जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में है और जिन्हें आपने स्टेटस शो &nbsp;किया है. यानी जिनको आप दिखाना चाहते हैं. एक तरह से वॉट्सऐप स्टेटस रोजमर्रा की हमारी गतिविधियों को सबके सामने रखने का ऑप्शन हमें देता है.</p>
<h4 style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><br /></h4>
<h5 class="article-title "><a title="अमेजन सेल की ये डील चेक करना ना भूलें, &nbsp;बेस्ट सेलिंग ब्रांड फिलिप्स का एयर फ्रायर मिल रहा है सिर्फ 5 हजार रुपये में !" href="https://www.toplivenews.in/lifestyle/amazon-great-republic-day-sale-philips-amazon-basics-ibell-pigeon-lifelong-air-fryer-price-features-review-best-brand-air-fryer-under-5000-2311918" target="_blank" rel="noopener">अमेजन सेल की ये डील चेक करना ना भूलें, &nbsp;बेस्ट सेलिंग ब्रांड फिलिप्स का एयर फ्रायर मिल रहा है सिर्फ 5 हजार रुपये में !</a></h5>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button