उत्तर प्रदेशभारत

इंदिरापुरम में घड़ी के शोरूम की शटर तोड़कर घुसे चोर, 3 करोड़ का माल उड़ाया | Indirapuram thief gang theft in watch showroom cost 3 crore watch Ghaziabad UP

इंदिरापुरम में घड़ी के शोरूम की शटर तोड़कर घुसे चोर, 3 करोड़ का माल उड़ाया

इंदिरापुरम में घड़ी के शोरूम पर चोरी

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में चोरों ने महंगी घड़ियों के शोरूम में घुसकर लगभग 3 करोड़ की घड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शोरूम के मैनेजर ने जैसे ही सुबह शोरूम खोलने के लिए शटर उठाया तो देखा कि शटर उखड़ा हुआ है. शटर उखड़ा हुआ देखकर शोरूम के मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शोरूम मालिक की शिकायत के बाद जांच शुरू की है.

इंदिरापुरम के अहिंसा खंड 2 में साई कलेक्शन के नाम से घड़ी के शोरूम में लगभग 3 करोड़ की घड़ियां पर चोरों ने हाथ साफ़ किया है. चोरों की यह करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि 7 से 8 चोरों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने बड़ी आसानी से शोरूम में रखी अलग-अलग ब्रांड की कंपनियों की घड़ियां चोरी कर लीं और अपने साथ ले गए. घड़ी के शोरूम से कुछ ही दूरी पर पुलिस की चौकी भी बनी हुई है. इसके बावजूद चोरों ने सड़क किनारे बने शोरूम में इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दिया है.

शोरूम के मालिक श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि देर रात 4 बजे चोरों की टोली शोरूम के शटर को तोड़कर अंदर घुसी थी. जिसके बाद शोरूम में रखी महंगी घड़ियों को चुराया गया. चोरी की पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी गई है पुलिस जांच कर रही है. मौके पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है जो कि फिंगरप्रिंट लेकर बारीक़ी से जांच कर रही है.

ग़ाज़ियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम के अहिंसा खण्ड, 2 के घड़ी के शोरूम में देर रात हुई 3 करोड़ की घड़ियों का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोग पुलिस की गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर पुलिस रात को सही से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही है तो चोरों की गैंग इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाते. लोगों का कहना है कि जब इतने सिक्योरिटी के तामझाम के बीच इतनी आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे सकते हैं तो उनके फ्लैट में रखे कीमती सामानों की रक्षा चोरों से कौन करेगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button