उत्तर प्रदेशभारत

इस गांव से 14 बच्चे UP पुलिस में भर्ती, दिव्यांग पिता के 2 बेटे पहनेंगे वर्दी; 3 बेटियों ने भी बढ़ाया मान

इस गांव से 14 बच्चे UP पुलिस में भर्ती, दिव्यांग पिता के 2 बेटे पहनेंगे वर्दी; 3 बेटियों ने भी बढ़ाया मान

थाना प्रभारी ने बच्चों को सम्मानित किया.

मेरठ जिले के सरूरपुर खुर्द गांव ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में इतिहास रच दिया है. गांव के 14 युवक-युवतियों ने पुलिस भर्ती की कठिन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार कर अपना स्थान सुनिश्चित किया है. उत्तर प्रदेश में किसी एक गांव से इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का चयन होना एक अनूठी उपलब्धि मानी जा रही है. इस सफलता से न केवल अभ्यर्थियों और उनके परिजनों में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे गांव में जश्न का माहौल बना हुआ है.

13 मार्च को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित हुआ, जिसमें सरूरपुर खुर्द गांव के 11 युवक और तीन युवतियां सिपाही के पद पर चयनित हुए. इस ऐतिहासिक उपलब्धि को लेकर रविवार को गांव में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस परिवार में स्वागत किया और उन्हें कर्तव्यपरायणता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया.

गांव के वरिष्ठ नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भी इन युवा अभ्यर्थियों की मेहनत और लगन की सराहना की. इस दौरान चयनित युवाओं के परिवारजनों ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता की भूरी-भूरी प्रशंसा की.

दिव्यांग पिता के 2 बच्चों ने किया नाम रोशन

इस सफलता की सबसे प्रेरणादायक कहानी अजय कुमार और सनी की है, जिनके पिता बब्लू दिव्यांग हैं. आर्थिक चुनौतियों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद दोनों भाइयों ने कठिन परिश्रम कर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण की और अपने परिवार का नाम रोशन किया. उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके पिता बल्कि पूरे गांव में गर्व का माहौल है. यह कहानी संघर्ष और दृढ़ संकल्प की मिसाल बन गई है, जो आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगी.

ये हैं चयनित अभ्यर्थी

  • प्रीति सूर्यवंशी (पुत्री वीरेन्द्र सूर्यवंशी)
  • टीना (पुत्री सुरेशपाल)
  • आंचल (पुत्री चन्द्रपाल)
  • अनुज कुमार (पुत्र धर्मेन्द्र सिंह)
  • सनी (पुत्र बबलू)
  • अजय कुमार (पुत्र बबलू)
  • रोबिन (पुत्र बिजेन्द्र सिंह)
  • विशांत (पुत्र देवेन्द्र कुमार)
  • सागर (पुत्र ऋषिपाल)
  • अरविंद (पुत्र रतनपाल सिंह)
  • निशांत पूनिया (पुत्र ओमेन्द्र सिंह)
  • रितिक पूनिया (पुत्र अजय कुमार)
  • नईम (पुत्र याकूब)
  • प्रदीप (पुत्र राजवीर)

गांव का नाम रोशन, युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा

थाना प्रभारी सरूरपुर अजय शुक्ला ने कहा कि ये गर्व की बात है. एक साथ 14 बच्चे इस गांव के यूपी पुलिस में सलेक्ट हुए हैं. मैं सभी बच्चों को शुभकामनाएं देने के लिए यहां आया था. साथ ही सबको सलाह दी कि ट्रेनिंग होने तक सब ख्याल रखें. इधर-उधर घूमने कम जाएं और वाहन चलाते हुए अपना खास ध्यान रखें. थाना प्रभारी ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से भी सभी को अवगत कराया.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button