उत्तर प्रदेशभारत

ईयरफोन लगा रेलवे ट्रैक पर बैठे थे मौसेरे भाई, आर्मी की मेडिकल ट्रेन आई और… | Kanpur Railway Track two death due to being hit by train earphones became cause

ईयरफोन लगा रेलवे ट्रैक पर बैठे थे मौसेरे भाई, आर्मी की मेडिकल ट्रेन आई और...

सचेंडी थाना पुलिस कानपुर

कानपुर में ईयर फोन की वजह से एक बार फिर दो मौसेरे भाई ट्रेन की चपेट में आ गई. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. अग्निवीर की तैयारी कर रहे यह दोनों मौसेरे भाई दौड़ लगाने के बाद रेलवे ट्रैक पर बैठकर सुस्ता रहे थे. इस दौरान दोनों कान में ईयर फोन लगाकर मोबाइल में गाने सुन रहे थे. इतने में आर्मी की मेडिकल ट्रेन आ गई और दोनों को रौंद डाला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के ही घरों में मातम पसर गया है.

पुलिस के मुताबिक यह घटना दीपावली के ठीक एक दिन पहले शनिवार की है. जानकारी के मुताबिक दोनों नौजवानों की पहचान शाहपुर गांव के रहने वाले सुभाष और आशीष के रूप में हुई है. दोनों इंटरमीडिएट करने के बाद अग्निवीर की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए वह रोज सुबह रेलवे ट्रैक के पास दौड लगाते थे और एक्सरसाइज करते थे. शनिवार को भी ये दोनों दौड़ लगाकर आए और रेलवे ट्रैक पर बैठकर सुस्ताने लगे.

ये भी पढ़ें: कानपुर में एबीवीपी के छात्रों की गुंडई, आईपीएस से की धक्का मुक्की

इस दौरान दोनों ने अपने अपने मोबाइल फोन में कनेक्ट कर ईयरफोन लगा लिया था. इसके चलते वह सामने से ट्रैक पर आ रही आर्मी की दो डिब्बों वाली मेडिकल ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए. इससे ये दोनों युवक ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के पिता बिंदा सिंह और राजेश सिंह ने बताया कि दोनों युवक मौसेरे भाई तो थे ही, आपस में अच्छे दोस्त थे. दोनों एक साथ पढ़ते थे और एक साथ ही रहते थे. दोनों की मौत भी साथ साथ हुई है.

ये भी पढ़ें: कानपुर में दुल्हन और जर्मनी में दूल्हा, ऐसे हुआ निकाह

घटना के दौरान थोड़ी दूरी पर मौजूद गैंगमैन ने बताया कि दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर बैठे थे. इसी दौरान ट्रेन आ गई. ऐसे में उसने इन दोनों को ट्रैक से हटने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन ये दोनों ना तो ट्रेन की आवाज सुन पाए और ना ही उसकी आवाज ही इनके कानों में आई. गैंगमैन ने बताया कि यह घटना कानपुर झांसी रेलवे ट्रैक पर हुई है. फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने दोनों शवों की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button