‘उत्तर कोरिया ने संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल की लॉन्च’, जापान का दावा

North Korea Missile Launch: उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. इसका दावा जापान की ओर से किया गया है. जापान के पीएम कार्यालय ने ट्वीट किया, “उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है.
इसके अलावा रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने मंगलवार को अपनी सेना के हवाले से खबर दी कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट के पास समुद्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी.
इससे पहले उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते दो बार मिसाइल लॉन्च की थी. एक बीते शनिवार और एक बीते बुधवार को. शनिवार सुबह क्रूज मिसाइल लॉन्च पर दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य प्रमुख ने कहा कि उत्तर कोरिया की तरफ से सुबह करीब चार बजे चीन और कोरियाई प्रायद्वीप के बीच यलो सी में चार क्रूज मिसाइलें दागी गईं.
“North Korea has launched a suspected ballistic missile…,” tweets PM’s Office of Japan pic.twitter.com/o5t2cixuui
— ANI (@ANI) July 24, 2023
जापान ने कराया था विरोध दर्ज
पिछले हफ्ते बुधवार को मिसाइल लॉन्च पर जापान ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने तड़के पूर्व की ओर दो बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की. इसके बाद जापान ने विरोध दर्ज कराया था. जापान ने राजनयिक चैनलों के माध्यम से मिसाइल प्रक्षेपण के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया था.
दरअसल, हाल ही में अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य स्तर पर हथियारों की तैनाती को लेकर हुई बातचीत से उत्तर कोरिया भड़क गया. भड़के उत्तर कोरिया ने एक मिसाइल टेस्ट किया था. साथ ही चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि क्षेत्र में अमेरिका की परमाणु क्षमता वाली सबमरीन और अन्य कूटनीतिक संपत्तियों की तैनाती उसके न्यूक्लियर हथियार इस्तेमाल करने की मजबूरी बन सकती है.