उत्तर प्रदेशभारत

उन्नाव जेल में कैदियों ने गोबर से बनाए 85 हजार दीये, अयोध्या में जलाए जाएंगे | Unnao Prisoners in jail made 85 thousand lamps from cow dung to be burnt Ayodhya-stwma

उन्नाव जेल में कैदियों ने गोबर से बनाए 85 हजार दीये, अयोध्या में जलाए जाएंगे

कैदियों द्वारा बनाए गए दीयों को अयोध्या भेजा गया

22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. अयोध्या को भव्य रूप से सजाया जा रहा है. पूरे देश में लोग उत्साह और उमंग में डूबे हुए हैं. लोग इस उत्सव में शामिल होने के लिए गिफ्ट भेज रहे हैं. इसी कड़ी में उन्नाव जिला कारागार में बंद कैदियों ने 85 हजार गोबर के दीपक बनाकर अयोध्या भेजे हैं.

विधायक सदर पंकज गुप्ता और सीडीओ ऋषिराज की मौजूदगी में दियों को अयोध्या रवाना किया जा चुका है, इन्हें प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन जलाया जाएगा. इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा को लाइव देखने के लिए जेल में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है जिसे जेल में बंद कैदी आयोजन को देख सकें.

कैदियों के बनाए दीये भेजे गए अयोध्या

जिला कारागार उन्नाव में करीब पिछले एक महीने जेल में बंद पुरुष और महिला कैदी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन जलाने के लिए गोबर के दीपक बना रहे थे. इसके लिए कैदी बड़े खुशी से दिए बना रहे थे. कैदियों द्वारा बनाए दियों को एक वाहन में भरकर अयोध्या भेजा गया है. इस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता और सीडीओ ऋषिराज भी मौजूद रहे. इसके पहले भी दिवाली के अवसर पर इन कैदियों ने गोबर के दिए बनाएं थे, जिनसे लोगों ने अपने घरों को रोशन किया गया था.

ये भी पढ़ें

जेल में लाइव दिखाया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

कैदियों द्वारा बनाए गए दीयों को लेकर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा कार्य है. पांच सौ साल बाद ऐसा मौका आ रहा है जिसका हम लोग इंतजार कर रहें थे. अब वह मौका पूरा हो रहा है. विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन जेल में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. कार्यक्रम को जेल में बंद कैदी देख सकेंगे. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि पूरा देश इस मौके का साक्षी बन रहा है और यह कैदी भी हमारे देश के नागरिक है. वहीं, 22 जनवरी को राम मंदिर के भव्य उद्घाटन को लेकर हिंदू जागरण मंच के संयोजक विमल दिवेदी ने पचास हजार दियों को लोगों की बीच बांटा. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अपने अपने घरों में दिए जरूर जलाए और खुलकर दिवाली मनाएं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button