उत्तर प्रदेशभारत

एलेक्सा गर्ल से इंप्रेस हुए बिजनेसमैन, दिलाएंगे नौकरी… उठाएंगे पढ़ाई का पूरा खर्च | alexa girl nikita met with businessman chandra bhushan mishra offered job with full study fees stwvs

एलेक्सा गर्ल से इंप्रेस हुए बिजनेसमैन, दिलाएंगे नौकरी... उठाएंगे पढ़ाई का पूरा खर्च

एलेक्सा गर्ल निकिता से मिले नोएडा के बिजनेसमैन

उत्तर प्रदेश के नोएडा के मशहूर एंटरप्रेन्योर चंद्रभूषण मिश्र 13 साल की एलेक्सा गर्ल निकिता से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने निकिता की काफी तारीफ की और उसकी पढ़ाई में भी कोई अड़चन न आने का वादा किया. इतना ही नहीं चंद्रभूषण मिश्र ने निकिता को अपने ऑफिस में नौकरी दिलाने का ऑफर भी दिया. इसके अलावा उन्होंने निकिता को कंपनी का ऑफर लेटर और पुरस्कार राशि भी देने का ऐलान किया. फिलहाल एलेक्सा गर्ल निकिता अपनी बहादुरी की वजह से लोगों की चहेती बनती जा रही है.

13 साल की निकिता ने सूझबूझ से अपनी और बहन की बेटी को अमेजन की वर्चुअल वॉयस असिटेंट डिवाइस का इस्तेमाल करके घर में घुसे बंदरों के उत्पात से बचाया था, जिसके बाद से वह कॉर्पोरेट जगत की फेवरेट बनती जा रही है. इस घटना के बाद निकिता की देश भर में तारीफ हुई. इस दौरान महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी निकिता को पढ़ाई पूरी करने के बाद अपनी कंपनी में नौकरी करने का ऑफर दिया था.

क्या कहा चंद्रभूषण मिश्र ने?

अब नोएडा के फेमस एंटरप्रेन्योर चंद्रभूषण मिश्र ने भी निकिता की सूझबूझ तारीफ की है, जो कि निकिता से हाल ही में मिलने पहुंचे थे.चंद्रभूषण मिश्र ने निकिता से वादा किया कि भविष्य में उसकी पढ़ाई पूरी करने में कोई अड़चन नहीं आएगी. चंद्रभूषण मिश्र ने निकिता को पढ़ाई पूरी करने के बाद अपनी कंपनी में सम्माजनक नौकरी देने का भी ऑफर दिया. इसके लिए वह निकिता को जल्द ही अपनी कंपनी का ऑफर लेटर और पुरस्कार राशि भी देंगे.

ये भी पढ़ें

चंद्रभूषण मिश्र की कंपनी

बता दें कि नोएडा के एंटरप्रेन्योर चंद्रभूषण मिश्र की कंपनी एसएसजी फर्निशिंग सॉल्यूशन लिमिटेड विंडो ब्लाइंड्स फैब्रिक और विंडो ब्लाइंड्स का निर्माण और मार्केटिंग करती है.चंद्रभूषण मिश्र 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के हैंडलूम और टैक्सटाइल्स के डायरेक्टर के साथ 1500 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर भी कर चुके हैं. इसके पहले भी कंपनी नोएडा में 610 करोड़ के निवेश पर काम कर रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button