उत्तर प्रदेशभारत

एल्विश यादव के बाद अब फाजिलपुरिया भी जाएगा जेल! नोएडा पुलिस के रडार पर सिंगर | YouTuber Elvish Yadav Noida Police Singer Fazilpuria Investigation snake Poison on rave party-stwd

एल्विश यादव के बाद अब फाजिलपुरिया भी जाएगा जेल! नोएडा पुलिस के रडार पर सिंगर

एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया

मशहूर यूट्यूबर व बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव की रातें जेल की चारदीवारी में गुजर रहीं हैं. एल्विश यादव ने कबूल किया है कि वह रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करता था. इसके बाद एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एल्विश को गौतमबुद्धनगर के जिला कारागार में रखा गया है. एल्विश की गिरफ्तारी के बाद अब नोएडा पुलिस के रडार पर अब सिंगर फाजिलपुरिया है.

नोएडा पुलिस की पूछताछ में एल्विश यादव ने फाजिलपुरिया की पार्टी का जिक्र किया था. ऐसा माना जा रहा है कि नोएडा पुलिस जल्द ही सिंगर फाजिलपुरिया को नोटिस भेज सकती है. सिंगर फाजिलपुरिया को न्यायिक हिरासत में लेकर नोएडा पुलिस उससे पूछताछ कर सकती है.

सिंगर की पार्टी में एल्विश ने बनाया सांप वाला वीडियो

पुलिस पूछताछ के दौरान एल्विश यादव ने कबूल किया की फाजिलपुरिया की पार्टी में उसने सांप वाला वीडियो बनाया था. प्रतिबंधित सांपो के साथ यूट्यूबर एल्विश और सिंगर फाजिलपुरिया के कई वीडियो सामने आए थे. पुलिस इन्हीं वीडियो के आधार पर जांच की कार्रवाई कर सकती है.

ये भी पढ़ें

नोएडा पुलिस इन एंगलों पर कर रही जांच

बता दें कि एल्विश की गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस कई एंगल में जाच कर रही है. नोएडा में कहां-कहां रेव पार्टी की गई? प्रतिबंधित सांपो का इस्तेमाल और कौन लोग करते हैं? किस-किस पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल होता है? इस तरह की पार्टी और कौन लोग आयोजित करते हैं? इन सवालों के जवाब अब नोएडा पुलिस खंगाल रही हैं. साथ ही नोएडा पुलिस सिंगर फाजिलपुरिया और सपेरे राहुल के कनेक्शन की भी जांच कर रही है.

एल्विश से गुरुग्राम पुलिस भी करेगी पूछताछ

बताया जा रहा है कि एल्विश यादव से अब गुरुग्राम पुलिस भी पूछताछ करेगी. रिमांड लेकर पर एल्विश यादव को गुरुग्राम पुलिस ले जाएगी. एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम सेक्टर 53 थाने में केस दर्ज है. वहीं, एल्विश यादव के वकील आज कोर्ट में जमानत की अर्जी डाल सकते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button