कन्नौज: मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि… सपा नेता नवाब सिंह की जमानत पर आज सुनवाई | kannauj SP leader rape case Medical report rape confirmed accused bail Hearing uttar pradesh


नवाब सिंह यादव.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग लड़की से रेप के मामले में मेडिकल रिपोर्ट आ गई है. मेडिकल जांच में नाबालिग के साथ रेप होने की बात सामने आई है. मामले में आरोपी सपा नेता नवाब सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नवाब सिंह यादव की जमानत पर सुनवाई आज पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) मामलों की अदालत में होनी है. जस्टिस अलका यादव की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने बताया कि पीड़िता की उसके माता-पिता की सहमति से मेडिकल जांच कराई गई थी, जिसमें उसके साथ रेप होने की बात सामने आई है. पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है, जिसमें उसने अपने साथ रेप होने का आरोप लगाया है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मेडिकल जांच में यह साफ हो गया कि पीड़िता के साथ रेप हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराएं जोड़ दी हैं. उन्होंने कहा कि नई जुड़ी धाराओं के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पीड़िता की बुआ पर भी चलेगा केस
नवाब सिंह मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि लड़की ने बयान के बाद उसकी बुआ को भी आरोपी बनाया गया है. वहीं, आरोपी नवाब सिंह पर रेप की धाराएं बढ़ाई गईं. आरोपी बुआ की तलाश के लिए सर्विलांस पर एसओजी सहित 6 टीमें लगा दी गई हैं. इस बीच, लड़की की बुआ ने दावा किया कि उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है. पीड़िता की बुआ ने इस मामले में सपा के एक अन्य स्थानीय नेता पर साजिश रचने का आरोप भी लगाया. उसने कहा, घटना की रात मैं अपनी भतीजी के साथ लखनऊ से लौट रही थी और मैंने यादव से मिलने कॉलेज जाने का फैसला किया ताकि उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त कर सकूं.
ये भी पढ़ें
मामले को लेकर मचा सियासी घमासान
इस घटना के सामने आने के बाद से ही राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने दावा किया कि नवाब सिंह यादव सपा का छुटभैया नेता नहीं बल्कि डिंपल यादव का प्रतिनिधि भी रह चुका है. हालांकि, सपा ने इस पूरे मामले में नवाब सिंह यादव से दूरी बना ली है. कन्नौज के सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां ने बयान जारी करते हुए कहा कि नवाब करीब 5 सालों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त था. वह पार्टी का सदस्य भी नहीं हैं. फिर भी समाजवादी पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए उसे पार्टी का सदस्य बताया जा रहा है.