उत्तर प्रदेशभारत

कश्मीर की लड़की ने पंजाब के दूल्हे से की लव मैरिज, फिर Facebook पर पसंद आ गया डॉक्टर… 1000KM दूर से आई और कर ली दूसरी शादी

जम्मू कश्मीर की एक महिला ने फेसबुक पर दोस्ती हुई उत्तर प्रदेश के युवक से शादी रचा ली. महिला शादीशुदा है और वह युवक से शादी करने के लिए श्रीनगर से यूपी के रायबरेली आ गई. जब इसकी जानकारी महिला के पति को हुई तो, उसने इसकी शिकायत पुलिस से की. उसने बताया कि युवक ने उसकी पत्नी को सोशल मीडिया के जरिए गुमराह किया और उसे भगा ले गया. उसका आरोप है की उसकी पत्नी घर से सोना और नकदी लेकर फरार हुई है.

महिला ने पुलिस को बताया है की वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला की पहली शादी 2017 में हुई थी. वह मूल रूप से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली है. उसकी शादी मोहाली के युवक से हुई थी. उसके बाद महिला की दोस्ती फेसबुक के जरिए रायबरेली के युवक से हुई. वह दिसंबर 2024 में अपनी कार से 1000 किलोमीटर का सफर तय कर रायबरेली आ गई.

पहले पति को छोड़ा, फेसबुक पर हुआ UP के युवक से प्यार

श्रीनगर की रहने वाली अबिरल की शादी 2017 में मोहाली जिले के ढकोली थाना इलाके के पाइन होम्स निवासी विनोद से हुई थी. दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. उसके कुछ दिन बाद दोनों में कलह होने लगी. धीरे-धीरे दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे. इस बीच अबिरल का अपने पति विनोद से मन हटने लगा. इसी बीच उसकी फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के डीह निवासी डॉक्टर फैजान से दोस्ती हो गई.कुछ ही दिनों में दोनों की दोस्ती प्यारा में बदल गई.

रायबरेली में किया निकाह

इस बीच अबिरल ने अपने पति का साथ छोड़ दिया. वह अपनी कार से श्रीनगर से रायबरेली के लिए निकल गई और वहां जाकर डॉक्टर फैजान से मिली. सोमवार को दोनों का निकाह हो गया. इसकी जानकारी जब अबिरल के पति विनोद को हुई तो वह मंगलवार को रायबरेली के डीह थाने पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि डॉक्टर फैजान ने सोशल मीडिया के जरिए उसकी पत्नी को गुमराह कर उससे शादी कर ली. उसका आरोप है कि अबिरल अपने साथ पांच लाख रुपये कीमत का सोना, दो लाख रुपये नकद और एक मोबाइल लेकर फरार हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button