कानपुर की गुटखा बाज जेठानी! खाकर बाइक पर थूका, देवरानी के विरोध पर कैंची मारी | Sister in law spit on bike after gutkha protested attacked with scissors


जेठानी ने देवरानी के सिर पर कैंची से किया जानलेवा हमला
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में देवरानी और जेठानी की लड़ाई का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक मामूली विवाद में जेठानी ने देवरानी पर कैंची से जानलेवा हमला कर दिया. दरअसल, देवरानी और जेठानी के बीच लड़ाई गुटखा खाकर थूकने को लेकर हुई. जेठानी के गुटखा खाने की आदत से देवरानी अक्सर ही परेशान रह करती थी. जब देवरानी ने अपने पति की गाड़ी पर जेठानी को गुटखा खाकर थूकने का विरोध किया तो वह गुस्से से लाल हो गईं.
गाड़ी पर गुटखा थूकने को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी होने लगी. गुस्से में लाल जेठानी कमरे से कैंची ले आई. देवरानी के ऊपर दो बार कैंची से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले से देवरानी बुरी तरह घायल हो गई. उसे तत्काल उपचार के लिए कानपुर के काशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. इस पूरे मामले में फिलहाल देवरानी ने जेठानी के खिलाफ कानपुर के थाना चकेरी में शिकायत दर्ज कराई है.
जेठानी ने अवेंजर बाइक पर गुटखा खाकर थूका
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार थाना चकेरी की रहने वाली हिना ने अपनी जेठानी गुलनाज बनो और उनके पति इसरार पर आए दिन परेशान करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार की घटना में गुलनाज द्वारा उसके पति की घर में खड़ी अवेंजर बाइक पर गुटखा थूकने का विरोध करने की बात बताई है.
देवरानी ने जेठानी से साफ करने को कहा
हिना का आरोप है कि गुलनाज दिनभर घर में रहकर गुटखा खाती रहती हैं. इधर-उधर थूकती रहती हैं. इसको लेकर दोनों के बीच पहले भी कई बार विवाद हुआ. शुक्रवार सुबह हिना के पति की बाइक पर गुलनाज ने गुटखा थूक दिया. इसको लेकर जब हिना गुलनाज से कहने गई और साफ करने की बात कही. इस बात पर गुलनाज भड़क गई. विवाद बढ़ने के बाद गुलनाज कमरे में जाकर कैंची ले आई.
जेठानी ने देवरानी के सिर पर कैंची से किया हमला
इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई होने लगी. जेठानी गुलनाज ने हिना के सिर पर कैंची से दो बार हमला कर दिया. जिससे हिना के सिर से खून निकलने लगा. यह देख पड़ोसियों ने घायल हिना को पास के सरकारी काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: ये जमीन मेरी, हटाओ अपनी झोपड़ी रौब दिखा रहे BJP मंडल अध्यक्ष को महिला ने पीटा-Video