उत्तर प्रदेशभारत

कानपुर में प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर हड़पे पैसे, मांगे तो पीटा फिर चढ़ा दी कार | Money grabbed in the name of getting property in Kanpur, when asked, beaten and then car driven over

कानपुर में प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर हड़पे पैसे, मांगे तो पीटा फिर चढ़ा दी कार

पैसों के विवाद में जल्लाद बनें पिता पुत्र

कानपुर के पनकी इलाके में एक युवती ने पैसों के विवाद में पिता-बेटे पर उसे और उसके दोस्त को इस्पात नगर स्थित अपने ऑफिस ले जाकर बुरी तरीके से पीटने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं दोनों को कार से कुचलकर जान से मारने की कोशिश की. इसके बाद कई घंटे तक वह सड़क पर ही पड़े रहे. मौके पर लोगों ने पुलिस को जब सूचना दी तो पुलिस ने उन्हें ले जाकर कानपुर के सरकारी अस्पताल हैलेट में भर्ती कराया है.

आपको बता दें पनकी बी ब्लॉक निवासी चारु दीक्षित ने बताया कि पनकी निवासी अंकित त्रिपाठी और उनके पिता नंदकिशोर त्रिपाठी ने एक साल पहले रतनपुर क्षेत्र में एक कॉलोनी में प्रोपर्टी दिलाने की बात कह कर उनसे तीन बार में ढाई लाख रुपए लिए थे. इसके बाद जमीन फ्री होल्ड ना होने का बहाना बनाकर वह बात को टरकाते रहे और उन्होंने न ही प्रोपर्टी दिलाई और ना ही पैसे. जब दबाव बनाया गया तब बीती रात पिता पुत्र उनके घर आए और लेनदेन का हिसाब करने को कहा.

ऑफिस बुलाकर की पिटाई

हिसाब की बात अपने ऑफिस में चलकर करने के लिए महिला से कहा गया. तब उसने अपने दोस्त हेमंत को भी बुला लिया. जब दोनों लोगों को आरोपी इस्पात नगर स्थित ऑफिस में ले गए तो वहां पर पहले से ही कई लोग मौजूद थे. चारु ने बताया कि सभी लोगों ने उनको और उनके दोस्त को पहले तो बहुत पीटा फिर पिता पुत्र ने कार में बैठाया और पनकी इलाके के ही तिराहे के पास उन्हें धक्का देकर गाड़ी से फेंक दिया. घायल अवस्था में उठकर जब वह लोग घर जाने लगे तो पीछे से आकर उन्हें लोगों ने कार से टक्कर मार दी. जिसे दोनों के पैरों और सिर पर गंभीर चोट आई.

खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज

वहीं पूरे प्रकरण में थाना पनकी के इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. फिलहाल आरोपों को लेकर छानबीन की जा रही है. घटना की सच्चाई जानने के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खगाले जा रहे हैं. वहीं युवती ने आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें अपराधी बताया और कहा कि आरोपी पिता पुत्र कुछ महीने पहले चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं.

रिपोर्ट- प्रभाकर श्रीवास्तव/कानपुर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button