उत्तर प्रदेशभारत

कानपुर वाले अब जाम से फ्री! 16KM का सफर सिर्फ 28 मिनट में, किराया 40 रुपए

कानपुर वाले अब जाम से फ्री! 16KM का सफर सिर्फ 28 मिनट में, किराया 40 रुपए

कानपुर सेंट्रल मेट्रो

अब कुछ ही दिनों में कानपुर के लोग आईआईटी से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का सफर मात्र 28 मिनिट में पूरी कर लेंगे. इसके लिए उनको अपनी जेब भी ढीली नहीं करनी होगी. 16 किलोमीटर के इस सफर के लिए मात्र 40 रुपए खर्च करने होंगे. यह संभव होने वाला है मेट्रो की यात्रा से. अगर सब ठीक रहा तो कानपुर मेट्रो के दूसरे फेस की शुरुआत 24 तारीख से हो जाएगी.

मेट्रो के सेकंड फेस के लिए बने पांच मेट्रो स्टेशन पर परिचालन के लिए सुरक्षा एनओसी मिल गई है. अब इस रूट पर मेट्रो के संचालन का रास्ता साफ हो गया है. मेट्रो के प्रथम फेस में आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो का संचालन तीन वर्ष पहले शुरू किया गया था. इस रूट पर आईआईटी, मेडिकल कॉलेज, कार्डियोलॉजी, मोतीझील जैसी जगहें थी. इसके बावजूद यात्रियों की संख्या फुल नहीं थी. इसीलिए इसके सेकंड फेस को लेकर मेट्रो कॉरपोरेशन में काफी उत्साह था.

सेकंड फेस में तैयार में 5 स्टेशन

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि सेकंड फेस में पांच नए स्टेशन जोड़े गए हैं, जिसमें चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल शामिल है. यह रूट कानपुर के व्यस्तम रूट में से माना जाता है. इसमें नवीन मार्केट शहर का प्रमुख मार्केट है, तो नयागंज सबसे बड़ी होलसेल मंडी. सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन भी शामिल है. जिससे ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को काफी आसानी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें

कुल 13 किलोमीटर में होगी मेट्रो संचालन

कुछ दिन पहले सीएमआरएस मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रूट की गहन जांच की थी और उसके बाद से एनओसी मिलने का इतंजार हो रहा था. गुरुवार को इसकी एनओसी मिल गई. अभी तक आईआईटी से मोतीझील तक चल रही मेट्रो की दूरी तकरीबन 9 किलोमीटर है. सेकंड फेस शुरू होने के बाद मोतीझील से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के 7 किलोमीटर में संचालन शुरू हो जाएगा. इस तरह कुल 16 किलोमीटर पर मेट्रो शुरू हो जाएगी. जिसकी यात्रा पूरी करने में मात्र 28 मिनिट लगेंगे.

40 रुपए होगा अधिकतम किराया

इस दूरी को पूरा करने के लिए आपको जेब भी ढीली नहीं करनी पड़ेगी. मेट्रो की रेट लिस्ट के अनुसार 1 स्टेशन तक यात्रा के 10 रुपए, दो स्टेशन तक के 15, तीन से छह स्टेशन तक के 20 रुपए, 7 से 9 स्टेशन तक 30 और 10 से 13 स्टेशन तक 40 रुपए किराया लगेगा. इस तरह आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक जाने के लिए मात्र 40 रुपए लगेंगे. मेट्रो सूत्रों के अनुसार सेकंड फेस का उद्घाटन 24 तारीख को होगा और पीएम मोदी इसका उद्घाटन कर सकते है.

कौन-कौन से होंगे स्टेशन?

पहले और दूसरे फेस को मिलाकर अब कुल 13 स्टेशन हो जाएंगे, जो कि इस प्रकार होंगे. आईआईटी, कल्याणपुर, एसपीएम हास्पिटल, कानपुर विश्वविद्यालय, गुरुदेव, गीता नगर, रावतपुर, एलएलआर हास्पिटल, मोती झील, चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button