उत्तर प्रदेशभारत

कानपुर: सरकारी डॉक्टर ने नशे में किया महिला का ऑपरेशन, डिप्टी CM ने दिए जांच के आदेश | Kanpur Government drunk doctor woman operation Deputy CM Brijesh Pathak investigation

कानपुर: सरकारी डॉक्टर ने नशे में किया महिला का ऑपरेशन, डिप्टी CM ने दिए जांच के आदेश

बृजेश पाठक (फाइल फोटो)

कानपुर में मरीज के इलाज के दौरान सरकारी डॉक्टर पर लापरवाही का मामला सामने आया है. कानपुर स्थित यूएचएम हॉस्पिटल में तैनात सर्जन पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. शिकायत मिलने पर डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने मामले पर संज्ञान लिया है. डिप्टी सीएम ने ऑपरेशन में लापरवाही की जांच के आदेश दिए हैं. जांच में दोषी मिलने की दशा में ठोस कार्रवाई की जाएगी.

यूएचएम में तैनात सर्जन डॉक्टर प्रशान्त मिश्रा ने कानपुर नगर स्थित कैंट के सर्किट हाउस में रहने वाली रजनी कश्यप की पित्त की थैली का ऑपरेशन किया था. आरोप है कि डॉक्टर ने नशे की हालत में ऑपरेशन किया था. उपचार में लापरवाही व उदासीनता बरती है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्यर मिश्रा के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिय है.

साथ ही कानपुर में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में अपर निदेशक से जांच कराने के निर्देश दिए है. जांच में दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मरीजों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

आरोपी डॉक्टर ने नहीं दिया कोई जवाब

कानपुर रोड स्थित लोकबन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में जनरल सर्जन डॉक्टर आशीष कुमार सिंह लगातार बिना सूचना गैरहाजिर हैं. डॉक्टर से लगातार संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. पत्रचार भी किया जा रहा है. इसके बावजूद उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बिना सूचना अनधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

डॉक्टर को किया जाएगा बर्खास्त

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि बिना सूचना गैरहाजिर रहना अनुशासनिक की श्रेणी में आता है. मामले की जांच कराई जा रही है. ऐसे डॉक्टर-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए हैं. जांच में दोषी मिलने की दशा में डॉक्टर आशीष को बर्खास्त किये जाने पर भी विचार किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: पशुधन मंत्री के इलाके में छत पर चढ़े सांड का उपद्रव, उतारने के लिए बुलाई गई JCB

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button