उत्तर प्रदेशभारत

काली घटाएं, बारिश, दिन में अंधेरा… दिल्ली NCR में बदला मौसम, 10 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट | Rain in Delhi NCR alert in 10 states Weather changed today 24 to 26 July

काली घटाएं, बारिश, दिन में अंधेरा... दिल्ली-NCR में बदला मौसम, 10 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली में बारिश

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की अल सुबह कई जगह झमाझम बारिश हुई है. गाजियाबाद और पूर्वी दिल्ली में सुबह चार बजे से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई. सुबह सुबह ही दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में काली घटाएं छा गई और दिन में ही अंधेरा हो गया. हालांकि नोएडा में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई है. इसी प्रकार गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलावा बाकी दिल्ली में भी कई जगह हल्की बारिश तो कहीं फुहारे पड़े हैं. इसी प्रकार गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ के अलावा मध्य प्रदेश के मंडला और महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश हुई है. जबकि गोवा, मेघालय, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है.

भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को ही मौसम में हो रहे तेजी से बदलाव को देखते हुए दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. दरअसल दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को चटखदार धूप निकली थी. हालांकि मंगलवार की शाम को काफी उमस भी हो गई थी. इसी प्रकार रात में दस बजे से ही आसमान में घने बादल छा गए थे. गर्मी और उमस के बीच रात तो बीत गई, लेकिन सुबह चार बजे रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया.

मौसम विभाग ने जारी किया था बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक इस मानसून सीजन के दौरान गाजियाबाद के अलावा पूर्वी दिल्ली के शहादरा और आनंद विहार इलाके में पहली बार अच्छी बारिश हुई है. इस बारिश का असर कुछ हद तक नोएडा में भी रहा. नोएडा के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. हालांकि यमुना के किनारे वाले ज्यादातर हिस्से सूखे ही रहे. इसी प्रकार पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार से लेकर अक्षरधाम के इलाकों में भी बारिश हुई है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था.इसमें खासतौर पर गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ से लेकर मध्य प्रदेश के मंडला और महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी.

ये भी पढ़ें

6 राज्यों में 26 जुलाई तक बारिश का अलर्ट

इन सभी इलाकों में मंगलवार की देर रात से ही बारिश हो रही है. वहीं बाकी गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के हिस्सों में भी कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गोवा, मेघालय, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के भी बड़े हिस्सों में आज तेज बारिश की सूचना है. इन सभी राज्यों में बीते 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 26 जुलाई यानी शुक्रवार तक बारिश का दौर जारी रहेगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button