उत्तर प्रदेशभारत

कृष्ण जन्मभूमि मामला: सुनवाई में मौजूद रहेंगे भगवान केशव, HC ने जारी किया एंट्री पास | allahabad high court mathura shahi idgah bagwan keshaw entry pass

कृष्ण जन्मभूमि मामला: सुनवाई में मौजूद रहेंगे भगवान केशव, HC ने जारी किया एंट्री पास

भगवान केशव के नाम पर एंट्री पास

इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद की सुनवाई होगी, जिसमें मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे का तरीका तय हो सकता है. 14 दिसंबर को श्रीकृष्ण विराजमान की ओर से दाखिल अर्जी कोर्ट ने मंजूर की थी. इस बीच, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भगवान केशव के नाम पर एंट्री पास जारी किया है. अदालत ने वादी के तौर पर ये पास जारी किया है.

वादी नंबर 6 ठाकुर केशव देव जी स्वयं मथुरा से चलकर आज हाईकोर्ट में पैरवी करेंगे. जो अन्य वादी हैं वो अनिल पांडे, महंत धर्मेन्द्रगिरी जी महाराज, सत्यम पण्डित, ओम शुक्ला और मनीष डावर हैं. जो पास जारी हुआ है, उसमें भगवान केशव की उम्र शून्य वर्ष लिखी है. मोबाइल नंबर के आगे 7753077772 लिखा है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर आज बड़ा दिन

बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर आज बड़ा दिन है. इलाहाबाद कोर्ट में आज 2 बजे सुनवाई होगी. आज ईदगाह मस्जिद के विवादित परिसर के सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर और टीम तय की जाएगी. इसके साथ ही विवादित परिसर का किस तरह से सर्वे होगा, इस पर हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान आज विवादित परिसर में सर्वे के तरीके पर फैसला होगा यानी आज तय किया जाएगा कि सर्वे के तौर तरीके क्या होंगे. कोर्ट कमिश्नर का नाम भी आज तय होगा तो सर्वे की टीम में कौन-कौन होगा? ये भी आज हाईकोर्ट में फाइनल होगा.

अब सवाल उठता है कि आखिर मथुरा में विवादित परिसर में सर्वे से क्या होगा? इस सर्वे के रिपोर्ट आने के बाद श्रीकृष्ण जन्मूमि और ईदगाह विवाद के समाधान की ओर एक कदम होगा. इस सर्वे में मंदिर या मस्जिद होने के सबूत मिलेंगे. श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दावे का सच भी सामने आएगा तो मस्जिद से जुड़े दावे का भी सच पता चलेगा.

मथुरा विवाद से जुड़ी सभी 18 याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई कर रही है. अयोध्या जन्मभूमि विवाद की तर्ज पर मथुरा विवाद का इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रायल हो रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button