उत्तर प्रदेशभारत

कैसे हारी बसपा? मायावती ने आकाश आनंद के सिर पर हाथ रख शुरू किया मंथन | BSP chief Mayawati holds a meeting with party workers in Lucknow akash anand

कैसे हारी बसपा? मायावती ने आकाश आनंद के सिर पर हाथ रख शुरू किया मंथन

मायावती और आकाश आनंद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हो रही है. इस बैठक में मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी शामिल हुए हैं. बसपा प्रमुख ने एक बार फिर उन्हें संगठन में एक्टिव किया है. लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश आनंद को अपरिपक्व बताकर उन्हें अर्श से फर्श पर मायावती लेकर आ गई थीं, लेकिन अब आकाश को लेकर मायावती की रणनीति अलग नजर आ रही है.

आकाश आनंद को मायावती ने पहले अपना राजनैतिक उत्तराधिकारी बताया था, लेकिन लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अपने वारिस से हटा दिया. उन्हें नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से भी हटा दिया गया. बैठक की शुरुआत में ही उन्होंने आकाश आनंद के माथे पर हाथ रख कर उन्हें आशीर्वाद दिया. इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि आने वाले कुछ महीनों में उन्हें पार्टी में फिर से कोई बड़ा पद दिया जा सकता है.

उत्तराखंड के उपचुनाव में आकाश आनंद को दूसरे नंबर का स्टार प्रचारक बनाया गया है. पहले नंबर पर मायावती हैं. इससे साफ है कि मायावती ने अपने भतीजे पर एक बार फिर से दांव लगाने की रणनीति बना ली है. इस बार लोकसभा चुनाव में बसपा को तगड़ा झटका लगा है और पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई है.

दलित वोटरों को साधने की कोशिश

बसपा यूपी समेत देश के सभी राज्यों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर रही है. इसमें राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों भी शामिल हुए हैं. बैठक में मंथन किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में ऐसा क्या हुआ कि एक भी सीट पर उसका प्रत्याशी नहीं जीत सका, कहां पर चूक हुई है, इन सवालों के जवाब खोजने की कोशिश में बसपा लगी हुई है. इसके अलावा पार्टी के सामने नगीना लोकसभा सीट से जीते चंद्रशेखर आजाद भी एक बड़ी चुनौती हैं.

पार्टी अब अपने दलित वोट बैंक को बचाने की कोशिश में लगी हुई है. पश्चिमी यूपी में चंद्रशेखर आजाद का कद लगातार बढ़ रहा है और उनकी दलितों के बीच एक अच्छी पकड़ बनती जा रही है. दलित समाज मायावती का असल वोट बैंक रहा है, जोकि अब उनसे छिटकता जा रहा है. दलित वोटर मायावती से अलग होकर दूसरे दलों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button