उत्तर प्रदेशभारत

खुशखबरी! अब देहरादून तक बनेगा एक और एक्सप्रेस-वे, ग्रेटर नोएडा से होगा शुरू; जानें इसकी खासियत

खुशखबरी! अब देहरादून तक बनेगा एक और एक्सप्रेस-वे, ग्रेटर नोएडा से होगा शुरू; जानें इसकी खासियत

ग्रेटर नोएडा से देहरादून तक बनेगा एक्सप्रेस-वे (फाइल फोटो)

दिल्ली और देहरादून को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण हो जाने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी महज ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी. इसी के साथ एक ग्रेटर नोएडा से देहरादून तक एक नया एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी भी जोरों पर है. इस एक्सप्रेस-वे के नाम अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेस-वे है, जिसकी योजना आज से करीब 11 साल पहले यानी 2013 में बनाई गई थी.

अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना आज से 11 साल पहले साल 2013 में तैयारी की गई थी, लेकिन कई कारणों से यह योजना सफल नहीं हो पाई. अब सरकार ने इस योजना पर फिर से काम करने का फैसला लिया है. यह एक्सप्रेस-वे नोएडा और ग्रेटर नोएडा को सीधे देहरादून से जोड़ेगा, जिससे यह सफर बेहद सुगम हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से समय और ईंधन दोनों की बचत होगी. कैनाल एक्सप्रेस-वे आठ लेन का होगा.

कब पूरा होगा प्रोजेक्ट?

कैनाल एक्सप्रेस-वे की शुरुआत ग्रेटर नोएडा से होगी, जो सनौता, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और पुरकाजी से होते हुए सीधे देहरादून तक पहुंचेगा. इसमें 23.5 किलोमीटर लंबा एक लिंक एक्सप्रेस-वे भी शामिल है, जो साउथ-वेस्ट मेरठ को DFC टर्मिनल फैसिलिटी और मेरठ एयरपोर्ट से जोड़ेगा. इसी के साथ ही नेशनल हाईवे 24 के पास डासना के नजदीक 3.5 किमी लंबी सड़क भी बनाई जाएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट नंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें

8700 करोड़ की आएगी लागत

इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 147.8 किलोमीटर होगी. जिसके लिए 8700 का बजट सरकार ने तय किया है. इसकी शुरुआत बुलंदशहर का सनौता ब्रिज से होगी, जो गंगा नहर के किनारे-किनारे मुजफ्फरनगर के पुरकाजी तक जाएगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से न सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि रियल एस्टेट, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर की भी तरक्की होगी. इस एक्सप्रेस-वे से यूपी के गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ और मुजफ्फरनगर के लाखों लोगों का फायदा मिलेगा. इस योजना के शुरू होने की बाद से ही लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button