खेत में बकरी घुसी थी… दबंगों ने दी खौफनाक सजा, किसान को बेरहमी से पीटा, पानी मांगते मांगते मर गया | Hamirpur Crime lynching murder over goat grazing dispute bullies


हमीरपुर में हत्या की सूचना के बाद पहुंची पुलिस
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. यहां मामूली विवाद में दबंगों ने गांव के ही एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मरते मरते किसान पानी मांग रहा था, लेकिन दबंगों के डर से कोई भी व्यक्ति उसे बचाने नहीं आया. घटना रविवार की शाम को पतारा गांव की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर एक को अरेस्ट किया है. मृतक की पहचान पतारा गांव के रहने वाले छोटेलाल प्रजापति (40) के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक छोटेलाल शनिवार की दोपहर गांव के ही दबंग अतर सिंह की खेत के मेड़ पर बकरी चरा रहा था. इसी दौरान उसकी बकरी अतर सिंह के खेत में घुस गई. इस बात को लेकर अतर सिंह और छोटेलाल के बीच झगड़ा हुआ. उसी रात अतर सिंह और उनके दोनों बेटो ने छोटेलाल के घर जाकर उसकी पत्नी के साथ भी गाली गलौज की. इसी क्रम में रविवार को भी जब छोटेलाल बकरी चराने के लिए खेत में पहुंचा तो वहां एक बार फिर अतर सिंह और उसके दोनों बेटों ने घेर लिया.
पानी मांगते मांगते तोड़ दिया दम
इस दौरान आरोपियों ने छोटेलाल के साथ बुरी तरह से मारपीट की और अधमरे हालत में उसे गाड़ी में लाद कर गांव ले आए और बीच चौराहे पर डाल दिया. इस दौरान छोटेलाल पानी के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपियों की दबंगई के डर से किसी गांव वाले में हिम्मत नहीं हुई कि छोटेलाल को दो बूंद पानी भी दे सके. देखते ही देखते ही छोटेलाल ने दम तोड़ दिया. इसके बाद आरोपी उसे उसी हाल में छोड़ कर चले गए. जानकारी होने पर छोटेलाल के भाई शिवदत्त प्रजापति और उसकी पत्नी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें
एक आरोपी अरेस्ट
उन्होंने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने अतर सिंह और उसके दोनों बेटों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हमीरपुर की एसपी दीक्षा शर्मा के मुताबिक आरोपियों ने पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, इस दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक चार्जशीट तैयार की जाएगी.