उत्तर प्रदेशभारत

गजब! क्रिसमस पर चर्च पहुंचे पंडित जी, संस्कृत में पढ़ा मंत्र; देखते रह गए लोग

देशभर में आज क्रिसमस मनाया जा रहा है. वहीं सनातन धर्म के लोग तो आज के दिन को तुलसी पूजा के रूप में मना रहे हैं तो कई अन्य धर्मों और संप्रदाय के लोग क्रिसमस का समर्थन कर रहे हैं. इसी बीच सहारनपुर के एक चर्च में अजीब मामला सामने आया, जिसे देख कर हर कोई हैरान है. एक चर्च में पहुंचे पंडित जी ने संस्कृत में मंत्र उच्चारण कर ईसाई धर्म के लोगों को क्रिसमस की बधाई दी. चर्च में मंत्र पढ़ते हुए पंडीत जी का वीडियो देखकर लोग इसे सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे सनातन के बढ़ते प्रभाव और दुनिया में स्वीकार्यता की ओर इशारा कर रहे हैं.

आज क्रिसमस के मौके पर आचार्य पंडित रोहित वशिष्ठ चर्च पहुंचे और ईसाई समुदाय के लोगों को क्रिसमस की बधाई दी. साथ ही उन्होंने चर्च में वैदिक मंत्रों का उच्चारण भी किया. सोशल मीडिया पर पंडीत जी के मंत्र उच्चारण का वीडियो वायरल हो रहा है.

क्रिसमस पर्व पर चर्च पहुंचे पंडित जी

सहारनपुर के थाना सदर के समीप सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च है. जहां अचानक पहुंचे पंडित रोहित वशिष्ठ ने चर्च की पूरी टीम को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कुछ मंत्र भी बोले. चर्च में मंत्र पढ़ने वाले पंडित रोहित वशिष्ठ ने कहा कि आज ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा क्रिसमस के बड़े पर्व पर उनको बुलाया गया था. इसलिए वो बधाई देने आए हैं. उन्होंने कहा कि धर्म एक अलग व्यवस्था है और आपस में मिल-जुल कर रहना एक अलग बात है. हम अपने धर्म का पूरी तरीके से पालन करते हैं और हमारे धर्म में तो कहा गया है कि हमें सब का सम्मान करना चाहिए.

‘ये सांप्रदायिक सौहार्द का सरहानीय प्रयास’

सांप्रदायिक सौहार्द का ये सराहनीय प्रयास था और होना भी चाहिए. चर्च के लोगों ने पंडित जी को बुलाया और वो वहां खुशी-खुशी पहुंच गए. ऐसे ही सभी धर्मों के लोगों को अपने -अपने पर्व पर एक दूसरे को आमंत्रित भी करना चाहिए और उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए एक दूसरे का सम्मान भी बढ़ाना चाहिए. पंडित रोहित वशिष्ठ शहर में सनातन के जाने-माने विद्वान और ज्योतिषाचार्य भी हैं और शहर में अच्छी ख्यातिरखतेहैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button