उत्तर प्रदेशभारत

गजब! गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए बना चोर, फिर उससे ही करवाने लगा चोरी | lucknow accused boyfriend arrested becomes thief to fulfill girlfriend demands stwss

गजब! गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए बना चोर, फिर उससे ही करवाने लगा चोरी

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जहां अपने प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए आशिक चोर बन गया. शिवम नाम के लड़का और खुशबू खातून नाम की लड़की की प्रेम कहानी लगभग एक साल पहले गाजीपुर में शुरू हुई और बढ़ती चली गई. लेकिन शिवम अपनी प्रेमिका खुशबू के महंगे शौक को पूरा करने के चक्कर मे अपराध करने लगा, क्योंकि लड़की को हमेशा मंहगे गिफ्ट आई फोन जैसी फरमाइश और शॉपिंग कराने की फरमाइश करती थी. शिवम एक मिडिल क्लास फैमिली से आता है लेकिन मोहोब्बत ने उसे इस जगह खड़ा कर दिया कि लड़की की फरमाइश पूरा करने के लिए वह चोर बन गया.

शिवम राहगीरों से फोन छीनना, रास्ते में जा रही महिलाओं से पर्स छीनना इस तरह की चोरियां करता है. इन अपराधों में शिवम का साथ उसका एक दोस्त हिमांशु यादव भी देता था. गाजीपुर में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद शिवम व उसके दोस्त हिमांशु के खिलाफ कई जगह मुकदमा दर्ज हुआ. जिसके बाद उसे जेल भी जाना पड़ा लेकिन जेल से बाहर आने के बाद भी शिवम व उसके दोस्त ने चोरी करना नही छोड़ा. फिर तीनों ने लखनऊ का रुख किया और राजधानी में चोरी करना शुरू कर दिया.

दोस्त के घर रखती थी चोरी का सामान

ये भी पढ़ें

लखनऊ के गोमतीनगर में वो किराए के मकान में रहते थे. चोरी का माल शिवम की प्रेमिका खुशबू अपने दोस्त के यहां छुपाती थी. चोरी में अब शिवम उसके दोस्त हिमांशु के साथ खुशबू भी शामिल हो चुकी थी. शिवम व खुशबू दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. डीसीपी उत्तरी आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार कर लिया है.

एक महीने से लखनऊ में कर रहे थे चोरी

पिछले 10 दिन में गोमती नगर में कई सारे मोबाइल पर्स छीनने की घटनाएं हुई. इसमें दो लड़के और एक लड़की को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी गाजीपुर के रहने वाले हैं और पिछले एक महीने से गोमती नगर के विनय खंड में किराए के मकान में रह रहे थे.

जब सारी घटनाओं की पड़ताल की गई और सीसीटीवी देखे गए तो रात में यह पूरा गैंग पकड़ा गया. इन लड़कों और लड़की के पास से लूटे हुए मोबाइल और पर्स और पैसे बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि अपराधी शिवम और खुशबू दोनों रिलेशनशिप में है. दोनों गाजीपुर के बाबरपुर में रहते थे. दोनों वहीं पर एक दूसरे के संपर्क में आए थे. लड़की के पिता ने शिवम के खिलाफ मुकदमा भी कराया था लेकिन लड़की ने बयान दे दिया कि मैं अपनी मर्जी से आई हूं. इसी कारण शिवम पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब तीनों को गिरफ्तार किया गया है और जेल भेजा गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button