गजब! पहली में कम मिला दहेज… लालच में सामूहिक विवाह में कर ली दूसरी शादी | A man Greed for dowry married second after leaving first wife in her maternal home


सांकेतिक तस्वीर
दहेज… एक ऐसा शब्द जिससे हर कोई वाकिफ है. ये दहेज ना जानें कितनी लोगों की जिंदगी खराब कर चुका है, और अभी भी कर रहा है. चंद पैसों के लालच में लोग कई बार इंसानियत का गला घोंट देते हैं. उनको पता भी नहीं चलता कि वह कब इंसान से हैवान बन जाते हैं.
अक्सर हमारे सामने ऐसे किस्से सामने आते हैं जहां दहेज के लालच में या तो किसी महिला को जला दिया जाता है या फिर उसको प्रताड़ित किया जाता है. सिक्कों के लालच में लोग शादी जैसे पवित्र बंधन का मजाक बनाकर रख देते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है यूपी के फिरोजाबाद से, जहां दहेज के लालच में एक शख्स ने दूसरी शादी ही कर डाली.
2021 में हुई थी पहली शादी
ताज्जुब होता है ये सोच कर भी दहेज का लालच किसी को इतना गिरा देगा कि वह दहेज के चक्कर में छह महीने में पहली पत्नी को मायके छोड़कर दूसरी शादी कर लेगा. दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद और एटा से जुड़ा हुआ है. अपनी चूड़ियों के लिए जानें जाने वाले शहर फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र झील की पुलिया निवासी जसवंत सिंह के बेटे अभिषेक ने 2021 में फिरोजाबाद की ही एक युवती से शादी की थी. युवती के पिता ने अपने सामर्थ के हिसाब से शादी में दान दहेज भी दिया था.
सामुहिक विवाह में कर ली दूसरी शादी
लेकिन दहेज के लोभी जसवंत सिंह और उसका बेटा अभिषेक पहली शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं था. इसलिए वह अक्सर अपनी पत्नी को परेशान करता था. हद तो तब गहो गई जब वह युवती को उसके मायके में छोड़ आया. युवती पिछले छह महीने से मायके में ही है. तभी जसवंत ने अभिषेक की दूसरी शादी करने की योजना बनाई.
एटा में हो रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक महिला के साथ उसने अभिषेक की दूसरी शादी करवा दी, और उसे अपने घर ले आया. जब यह बात उसकी पहली पत्नी को पता लगी तो वह अपने परिवार वालों के साथ पुलिस के पास पहुंची और अपने पति के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मांग की.
(रिपोर्ट- सचिन यादव/फिरोजाबाद)