गमछे से घोंटा गला, 14 बार सिलबट्टे से किया हमला…बांदा में ब्लांइड मर्डर की गुत्थी सुलझी, चार दोस्त अरेस्ट | Throat strangulated with towel attacked 14 times with Grinding Stone Mystery of blind murder solved in Banda four friends arrested stwtg


प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के बांदा में हुए ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. 7 मार्च को जिस युवक को मारा गया था, उसका नाम मनोज था. मनोज के चार दोस्तों ने ही उसे मार डाला था. फिर शव को जंगल में फेंक दिया था. दरअसल, मनोज उनसे केसीसी लोन के दौरान मिली कमीशन में अपना भी बराबर का हिस्सा मांग रहा था. लेकिन दोस्तों को ये बात रास न आई. इसलिए उन्होंने उसे मार डाला. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों के पास से गमछा, हत्या में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी, एक सिलबट्टा, तमंचा और जिंदा कारतूस मिला है. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि युवक का शव 7 मार्च को जौरही के पास जंगल में मिला था. जिन लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है उनका पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड रह चुका है.
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मृतक मनोज कुमार उर्फ बबली, आसेन्द्र उर्फ पिन्टू, राज पटेल व रामेश्वर गर्ग एक साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक छावनी व कृषि विश्वविद्यालय में केसीसी लोन दिलाने का काम करते थे. इसके बदले वे लोगों से 25% कमीशन लेते थे. प्राप्त कमीशन में आसेन्द्र उर्फ पिन्टू व राजपटेल ज्यादा हिस्सा अपने पास रखते थे. इसी बात को लेकर मनोज उफ बबली नाराज था. वह बराबर हिस्से की मांग कर रहा था जिसे लेकर काफी विवाद हुआ.
ये भी पढ़ें
14 बार सिलबट्टे से वार
इस पर पिन्टू व राज पटेल ने मनोज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. उन्होंने मनोज से कहा कि वो उसे ज्यादा कमीशन दे देंगे. इसी बहाने उन्होंने उसे मनोज को अपने किराए के मकान में बुलाया. वहां पहले से ही उन्होंने 17 हजार रुपये देकर वीरेंद्र उर्फ हलाले को बुला रखा था. ताकि वो भी हत्या में उनकी मदद करे. जब मनोज उनके कमरे में पहुंचा तो चारों उस पर टूट पड़े. गले में गमछा कसकर फिर सिलबट्टे से सीने में वार करके चारों ने उसकी हत्या कर दी. फिर शव को बोलेरो गाड़ी से जंगल मे शव को फेंक दिया. पुलिस ने सभी चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके कब्जे से सिलबट्टा, बोलेरो गाड़ी, अवैध तमंचे बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, सिलबट्टे से मनोज पर 14 बार वार किया गया था.
पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त गमछा, सिलबट्टा और बोलेरो कार को बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा कार्य की सराहना करते हुई पूरी पुलिस टीम को 25 हजार रुपये की इनाम दी गई है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.