उत्तर प्रदेशभारत

गर्मी से मिलेगी निजात! आज दिल्ली UP में बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं… जानें इन राज्यों का मौसम | Rain Alert in Delhi UP Haryana Temperature Increases Heatwave Bihar Rajasthan 8 May Weather News-stwd

गर्मी से मिलेगी निजात! आज दिल्ली-UP में बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं... जानें इन राज्यों का मौसम

कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

देश के अधिकतर राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और कर्नाटक के कई जिलो में रोज का रोज तापमान बढ़ रहा है. मंगलवार को राजधानी का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो इस गर्मी के मौसम में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली का तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है. दिल्ली में पिछला सबसे गर्म दिन 6 मई को था. तब अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इस बीच, दिल्ली-एनसीआर, यूपी और हरियाणा समेत कई राज्यों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है.

मंगलवार शाम को मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे में धूल भरी आंधी चल सकती है. हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. अगले 4 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने का भी अनुमान है. बारिश के चलते तापमान में कमी आएगी और दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें

राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान में भी बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, 09 से 11 मई के दौरान हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों में तेज आंधी आएगी. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. दोनों ही राज्यों के कई जिलों में बारिश भी हो सकती है.

UP के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से रविवार (12 मई) तक अलीगढ़, बागपत, बाराबंकी, लखनऊ, फतेहपुर, इटावा, लखीमपुर, मथुरा, प्रयागराज और नोएडा समेत कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है. बारिश के चलते यूपी के तापमान में काफी गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलो में मंगलवार को हल्की बारिश हुई है. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार शाम गोरखपुर, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर में बारिश हुई है. बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई है.

Delhi Up Weather

बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

इस बीच, बिहार के कई जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से शनिवार (11 मई) तक राजधानी पटना, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और दरंभाग जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के चलते राजधानी पटना समेत कई जिलो में गर्मी से राहत मिलेगी.

देश के इन हिस्सों दर्ज किया सबसे अधिकतम तापमान

पिछले कई दिनों से भारत के कई राज्यों और जिलों में आसमान से आग बरस रही है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में दिन का तापमान 43 डिग्री के पार जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मध्य प्रदेश के दमोह जिले में 44.8 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच गया.

तापमान में आ सकती है थोड़ी कमी

साथ ही आईएमडी ने कहा कि राजस्थान के देवमाली में अधिकतम तापमान 44.4 तक पहुंच गया. महाराष्ट्र के अकोला में तापमान 43.7 दर्ज किया गया. गुजरात के भुज में मंगलवार को 43.5 तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, अब राज्यों में बारिश के बाद यहां के तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button