गर्लफ्रेंड ने बनाया लुटेरा! दुकानों से सोना तो सड़क से बाइक लूटते, 3 अपराधी अरेस्ट; पुलिस को बताई जुर्म की कहानी | hardoi three boys became robbers for their girlfriend, looted many things including jewelery and bike-stwam


हरदोई में लूटपाट की घटना
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में काफी समय से पुलिस के तीन लुटेरों की खोज में जगह-जगह पर छापे मार रही थी. आखिरकार, पुलिस ने तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. एसओजी सर्विलांस स्वाट टीम की ओर से की गई कड़ी मशक्कत के बाद में तीनों लुटेरों के पास से लूटे गए काफी सामान बरामद किए गए हैं.
इस सामानों में पुलिस को गहने, कैश और मोटरसाइकिल समेत कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं. जब लुटेरों से पुलिस ने पूछताछ की तो उनकी तरफ से कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए. लुटेरों ने बताया कि वो लूटपाट का यह काम अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए करते है. उनकी प्रेमिकाओं की डिमांड ज्यादा होने के कारण वह उसे अपने आम चीजों से पूरा नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्होंने लूटपाट का रास्ता तैयार किया.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि हरदोई के मोहल्ला खजांची टोला के पास ज्वेलरी शॉप चलाने वाली सरिता गुप्ता के साथ में दिनदहाड़े ई-रिक्शा से जाते समय कुदौली के पास में तमंचा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस लूट के दौरान आरोपी 8000 रुपए के गहने, जरूरी डॉक्यूमेंट अपने साथ लेकर रफू चक्कर हो गए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद में पुलिस ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर तीन शख्स को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें
हालांकि, इनका चौथा साथी भागने में कामयाब रहा. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद में पुलिस ने जब गिरफ्तार किए जाने वाले लुटेरों से लूटपाट की वजह पूछी तो उन्होंने प्रेमिका को खुश करने के लिए और उनके खर्च उठाने के लिए लूटपाट करके पैसे कमाने का रास्ता अपनाया. अवनीश, प्रिंस, मुकेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं. आरोपियों की उम्र 20 से 22 साल की है पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद में खुलासा करते हुए, उन्हें जेल भेज दिया गया है.