उत्तर प्रदेशभारत

गला रेता, उंगलियां काटीं… बरेली में युवती का किया अपहरण, फिर दी ‘दर्दनाक मौत’ | bareilly girl murder throat and fingers cut up police-stwr

गला रेता, उंगलियां काटीं... बरेली में युवती का किया अपहरण, फिर दी 'दर्दनाक मौत'

घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवती का पहले अपहरण किया गया, फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब वह रात में स्कूटी से घर जा रही थी. घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

घटना बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र की है. मृतक युवती का नाम लक्ष्मी है. उसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है. हत्या की खबर सुनकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची. परिजन ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने पुलिस पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया.युवती का शव सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया.

क्या है मामला?

बरेली के नवाबगंज के सरदार नगर गांव की रहने वाली 22 साल की लक्ष्मी अपनी फुफेरी बहन सपना के साथ स्कूटी से शॉपिंग करने गई थी. सपना का कहना है कि वहां से लौटते समय हाफिजगंज क्षेत्र के पीलीभीत हाईवे पर उनकी स्कूटी के पास एक कार आकर रुकी. कार में व्यापारी मोनू गुप्ता व उसकी पत्नी बैठे थे. उन्होंने लक्ष्मी को कार में बैठा लिया. लक्ष्मी सपना से कुछ देर रुको, अभी आती हूं कहकर चली गई.

काफी देर तक लक्ष्मी के वापस न आने पर सपना ने परिजन को सूचना दी. रात भर लक्ष्मी के न आने पर परिवार वालों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस वालों ने एक न सुनी. घरवालों का कहना है कि युवती का शव बरामद हुआ, तब जाकर पुलिस में मुकदमा दर्ज करके युवक को गिरफ्तार कर किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. युवती का गला कटा हुआ था. साथ ही उसकी उंगलियां भी काटी गई थीं.

परिवार का रोते हुए वीडियो आया सामने

मृतका के घरवालों का रोते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह अपनी बेटी के गुनहगारों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं एसपी मुकेश चंद्र मिश्रा और नवाबगंज के सीओ हर्ष मोदी ने घरवालों से जानकारी ली है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button