उत्तर प्रदेशभारत

गाजियाबाद: क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी के गेट पर लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, घंटों बाद आग पर पाया गया काबू | ghaziabad fire on crossing republic society man gate fire brigade controlled up news stwvs

गाजियाबाद: क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी के गेट पर लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, घंटों बाद आग पर पाया गया काबू

क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी में एंट्री गेट पर आग

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी में आग लगने से हड़कंप मच गया. हादसा सोसाइटी के मेन गेट पर हुआ है. सोसाइटी का मेन गेट ग्लास का बना हुआ है. घटना के वक्त मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पर पाने की कोशिश की. वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

घटना बुधवार यानि 5 जून सुबह के समय की है. क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में एंट्री गेट ग्लास का बना है, जो कि काफी बड़ा है. इसी ग्लास गेट में सुबह के समय भीषण आग लग गई. इस दौरान स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए तुरंत जुट गए. स्थानीय लोगों ने भी फायर बिग्रेड की टीम को कॉल कर मामले की जानकारी दी.

पहुंच गई फायर बिग्रेड टीम

सुरक्षा कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से हाइड्रेंट के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की.तब तक मौके पर फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंच गई थी.फायर बिग्रेड की टीम ने जैसे-तैसे मशक्कर कर आग पर काबू पा लिया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें

क्या बताया चीफ ने?

चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक, गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में बुधवार सुबह 8:49 बजे क्राासिंग रिपब्लिक के मेन गेट से आग लगने की सूचना मिली थी. फायर स्टेशन कोतवाली से क्रॉसिंग रिपब्लिक में उपस्थित यूनिट को सूचना दी गई. इसके बाद फायर बिग्रेट यूनिट तुरंत मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने देखा कि गेट पर होर्डिंग आदि भी लगे थे. इस दौरान आग की वजह से इलाके में काला धुआं भी फैल गया था. जबकि सोसाइटी में मौजूद लोग वहां लगे हाइड्रेंट की मदद से आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, क्रासिंग रिपब्लिक में ड्यूटी पर उपस्थित फायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग करना शुरू कर दिया. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button