गाजियाबाद में नोएडा पुलिस पर हमला, छीनी गई पिस्टल; 4 पुलिसकर्मी घायल | Noida Police attacked in Ghaziabad pistol snatched 4 policemen injured


सांकेतिक तस्वीर
नोएडा पुलिस पर रविवार शाम गाजियाबाद में हमला हुआ है. पुलिस लूट-चोरी का मोबाइल ट्रेस करते हुए मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव में पहुंची थी. पूछताछ के दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट शुरू कर दी. गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए पुलिसकर्मियों से सरकारी पिस्टल भी छीन ली. हमले में चार पुलिसवाले चोटिल हुए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद गाजियाबाद और नोएडा पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है.
नोएडा पुलिस के साथ मारपीट का यह मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके के मसौता गांव का है. नोएडा सेक्टर 63 की पुलिस चोरी के मोबाइल की जांच के लिए यहां पहुंची हुई थी. पूछताछ के दौरान पुलिस का झगड़ा ग्रामीणों से हो गया. देखते ही देखते गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी. ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को तोड़ दी साथ ही पुलिस की पिस्टल भी छीन ली.
पुलिस ने कुछ को लिया हिरासत में
पुलिस के संग हुई मारपीट की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर गाजियबाद पुलिस पहुंच गई. किसी तरह मामले को शांत कराया. पुलिस ने खाकी वर्दी संग मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली है. घटना स्थल से कुछ आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. इसके साथ ही नोएडा पुलिस संग हुई मारपीट की जानकारी नोएडा पुलिस कमिश्नर को दी गई है. नोएडा से पुलिसकर्मियों की एक टीम घटना स्थल पहुंच रही है.
ये भी पढ़ें: घर जाने के लिए कंपनी से निकले थे वर्कर, तभी तेज रफ्तार कार ने 6 को कुचला; 1 की मौत