गोंडा के बाद अमरोहा में मालगाड़ी हुई बेपटरी, लखनऊ दिल्ली रेलवे रूट बंद | Goods train derailed near Amroha station Delhi Lucknow Railway route closed UP


बेपटरी हुई मालगाड़ी
उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन हादसे के बाद अब अमरोहा से मालगाड़ी बेपटरी होने की खबर सामने आई है. मालगाड़ी के 12 डिब्बे बेपटरी हो गए हैं. इस हादसे में किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन इसकी वजह से दिल्ली-लखनऊ रेलवे रूट पूरी तरह से बाधित हो गया है. यह हादसा अमरोहा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुआ है. फिलहाल रेलवे के अधिकारी स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी मुरादाबाद से गाजियाबाद की ओर जा रही थी, इसी बीच अमरोहा के कल्याणपुरा गेट 27 सी से गुजर रही थी. इसी बीच अचानक मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. मौके पर फिलहाल रेलवे के अधिकारी पहुंचे हैं और स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. फिलहाल रेस्क्यू टीम भी मौके लिए रवाना हुई है. स्थानीय लोग भी हादसे की जगह पर इकट्ठा हुए हैं. हादसे की वजह से दिल्ली से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया है. इसकी वजह से इस ट्रैक पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Around 7 coaches of a goods train derailed in Amroha yard between Ghaziabad-Moradabad section, disrupting traffic. The alternative route between Moradabad-Saharanpur-Meerut Ghaziabad is open for the movement of trains
More details awaited pic.twitter.com/kCnC4zf1Ky
— ANI (@ANI) July 20, 2024
जोरदार आवाज से गूंजा इलाका
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस वक्त मालगाड़ी कल्याणपुरा रेलवे फाटक के पास से गुजर रही थी उसी वक्त अचानक मालगाड़ी के कई डिब्बे पलट गए. मालगाड़ी के डिब्बे जब गिरे तो जोरदार आवाज आई जिससे आसपास रहने वाले लोग खौफजदा हो गए. स्थानीय लोगों ने जोरदार आवाज की वजह जाननी चाही तो देखा कि मालगाड़ी गिर गई है. तुरंत मौके पर कई लोग इकट्ठा हो गए. हालांकि बाद में रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों की भीड़ को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
रेलवे की ओर से कोई बयान नहीं
इतने बड़े हादसे के बाद दिल्ली-लखनऊ रेलवे रूट पूरी तरह से बाधित हो गया है. रेलवे के दफ्तरों में हड़कंप मचा हुआ है. इतनी बड़ी घटना के बाद भी रेलवे की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. फिलहाल स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. वहीं दिल्ली लखनऊ रूट पर चल रही सभी ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है.