उत्तर प्रदेशभारत

ग्रेटर नोएडा के 6 सेक्टरों में 4 दिन से पानी की सप्लाई ठप, 40000 परिवार बूंद-बूंद को तरस रहे; नहीं सुन रहे अधिकारी

ग्रेटर नोएडा में पिछले 4 दिन से पानी की सप्लाई नहीं होने से सेक्टरों में कोहराम मचा हुआ है. सेक्टरों में पानी के टैंकर से घरेलू महिलाएं पानी लेकर अपना काम कर रही हैं. सेक्टर में रहने वाले लोगों ने कहा कि अधिकारियों से समस्या की शिकायत की गई है. लेकन अधिकारी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सेक्टर अल्फा 1, 2 बीटा 1, 2 गामा 1, 2 समेत कई सेक्टरों में पिछले 4 दिन से पानी की सप्लाई बंद होने पर 40 हजार से ज्यादा लोगों को परेशानी हो रही है. इस मामले पर जब ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से बात की तो ऑन कैमरा बात करने के लिए मना कर दिया.

पिछले 4 दिन से पानी की सप्लाई बंद होने से सेक्टरों में रहने वाले लगभग 40 हजार से ज्यादा परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरसअल, अल्फा 2 गोलचक्कर पर पानी की पाइप लाइन के टूटने से कई सेक्टरों में पानी की सप्लाई बंद हो गई. जिसके कारण सेक्टर अल्फा 2 में रहने वाले लोगों को घर का रोजाना का काम करने में परेशानी आ रही है. लोगों को घरों में काम करने में दिक्कत आ रही है. एक मुस्लिम महिला जो सेक्टर में रहती है, उनका कहना है कि वो रमजान महीने में रोजे में है और उनको सुबह में रोजा रखने से पहले साफ सफाई करनी होती है लेकिन पानी की सप्लाई बंद होने से वो अपना रोजा रखने में दिक्कत का सामना कर रही है.

4-5 दिन से पानी की किल्लत से परेशान लोग

इस मामले पर आरडब्लूए के अध्यक्ष सुभाष भाटी ने कहा कि पिछले 4 से 5 दिन हो चुके हैं. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को पानी की समस्या को लेकर फोन करो तो वो फोन नहीं उठाते हैं. पिछले 5 दिन से सेक्टरों में पानी की सप्लाई बंद होने से सेक्टरवासी मुझे फोन करते हैं कि इसे सही कराओ लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा है. अधिकारी बात करने को भी तैयार नहीं होते हैं. जब सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करते हैं तब अधिकारी बात करने को तैयार होते हैं.

ये भी पढ़ें

नहीं हो रही कोई सुनवाई

सेटक्टरों में पानी की सप्लाई बंद होने के कारण को जानने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में जल विभाग के अधिकारी से बात की तो उन्होंने ऑन कैमरा बात करने से मना कर दिया और ऑफ़ कैमरा बोले कि जल्द पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button