घायल पड़ा था ड्राइवर, मुर्गे लूटने में लगे थे लोग; आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे का सामने आया वीडियो


हादसे के बाद मुर्गो की लूट
उत्तर प्रदेश में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मुर्गों से भरा एक पिकअप पलट गया. हादसे की सूचना पर आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे, लेकिन गाड़ी में मुर्गे देखकर लोगों का मन डोल गया. इसके बाद वहां मुर्गों की लूट मच गई. उस समय मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. यही वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग दो-दो तीन-तीन मुर्गे दबोचकर भागते नजर आ रहे हैं.
मामला कन्नौज में सकरावा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक अमेठी के मुसाफिरखाना क्षेत्र में ठकुराइन गंगवा निवासी पिकअप चालक सलीम अपने साथी कलीम के साथ शुक्रवार को फिरोजाबाद के लिए निकला था. सकरावा क्षेत्र में पहुंचने पर एक्सप्रेस वे पर उसे नींद की झपकी आई और उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे खाई में पलट गई. गाड़ी को पलटते देख आसपास के लोग राहत व बचाव कार्य के लिए दौड़े.
मुर्गे लूटने का वीडियो वायरल
वहां पहुंचने पर देखा कि मुर्गों का जाल टूट गया और मुर्गे बाहर निकल आए हैं. इसके बाद लोग ड्राइवर और उसके साथी को बचाना छोड़ मुर्गे लूटने में लग गए.कोई दो मुर्गा लेकर भाग रहा था तो कोई चार या पांच मुर्गे दबाकर भागता नजर आया. इस हादसे में ढेर सारे मुर्गों की दबने से मौत भी हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने ग्रामीणों के मुर्गा लूटने का वीडियो बना लिया.
वीडियो पर हो रही है चर्चा
बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया में डाल दिया, जो अब खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ड्राइवर व उसके साथी को अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद वायरल वीडियो अब जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. कई लोग इसे आपदा में अवसर बता रहे हैं. वहीं घायलों की मदद नहीं करने पर लोग खरी खोटी भी सुना रहे हैं.