उत्तर प्रदेशभारत

चंपत राय ने बताया रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हर अपडेट, आडवाणी और जोशी पर ये बोले | Ayodhya Champat Rai told every update Ram Lalla life consecration program said Advani Joshi-stwma

चंपत राय ने बताया रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हर अपडेट, आडवाणी और जोशी पर ये बोले

अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है

राम नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं. 22 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन होना है. प्राण प्रतिष्ठा किस मूर्ति की होगी इसका भी चयन किया जा चुका है. मूर्ति कौन सी है किस रूप में हैं इसके बारे में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अहम जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों के बारे में भी जिक्र किया है.

चंपत राय ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आणवाणी और मुरली मनोहर जोशी के बारे में बताया कि अगर वह आएंगें तो हम उसी तरह व्यवस्था करेंगें जैसे घर के बुजुर्गों के लिए किया जाता है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर कोई कठिनाई ना हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन से लगातार बात चल रही है.

जानिए किस मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरी अयोध्या नगरी को भव्य रूप दिया जा रहा है. चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राण प्रतिष्ठा जिस मूर्ति की होगी उसका चयन हो गया है. ये खड़ी मूर्ति है, 5 वर्ष के बालक की. उन्होंने बताया कि मूर्ति का चयन ऐसा है जो सुकोमल हो, राजा का पुत्र लगे और विष्णु का अवतार लगे. वह कहते हैं कि मूर्ति में देवत्व है, राजकुमार और बालक की कोमलता है.

4 हजार साधु संत…2500 अन्य…7 हजार को प्राथमिक निमंत्रण

उन्होंने बताया कि 4 हजार साधु संतों को निमंत्रण भेजा गया है. 2500 अन्य समाज, व्यापार, प्रतिभा़ विधाओं के लोगों को प्राथमिक निमंत्रण गया है. इन सबके रूकने आदि की व्यवस्था को लेकर काम पर होमवर्क चल रहा है.
भोजन आदि कहां करेंगे उस सब की तैयारी चल रही है. 7 हजार लोगों को फोन, ईमेल, टेलीफोन और पोस्टल आदि के जरिए प्राथमिक निमंत्रण भेजा गया है. उनका बताया कि अब एक दो दिन से परमानेंट निमंत्रण देने का काम चल रहा है.

45 राजनीतिक संस्थाओं के अध्यक्षो को निमंत्रण

चंपत राय ने बताया कि हमने आम लोगों के दर्शन के लिए उनके राज्य और मौसम के हिसाब से आने को कहा है. 45 राजनीतिक संस्थाओं के अध्यक्षो को निमंत्रण भेजा गया है. अब ये उनके ऊपर है कि उनको क्या करना है। मौसम आदि भी एक फ़ैक्टर है. उन्होंने विपक्ष के राजनीति आरोपों पर कहा कि ये वो भी कर सकते थे पर वो अवसर चूक गए. साथ ही राममंदिर के चंदे के नाम पर फ्राड पर वह बोले कि हमने लोगों को आगाह किया है. 3 साल में कई बार रिपोर्ट भी लिखाई, लोगों को पकड़ा भी गया. हम अलर्ट है पर निगेटिव ब्रेन भी काम कर रहा है.

यह भी देखें: कौन हैं भगवान राम की मूर्ति बनाने वाले 3 मूर्तिकार?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button