चलाई बंदूक, उठाए पत्थर; ये कैसे क्रिकेट ट्रेनिंग कर रही है पाकिस्तानी टीम, सोशल मीडिया पर फैंस ने घेरा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 पास आ रहा है और उससे पहले पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में पाकिस्तानी टीम की एबटाबाद में फिटनेस ट्रेनिंग का तरीका खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. उनकी ट्रेनिंग में रस्साकशी, पत्थर उठाकर भागना, पहाड़ों की चढ़ाई करना और यहां तक कि बंदूक चलाना भी शामिल है. इस तरह की ट्रेनिंग ने क्रिकेट प्रशंसकों को हिलाकर रख दिया है. ऐसी ट्रेनिंग के फायदे क्या होंगे, इसको लेकर अभी कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह ट्रेनिंग कैम्प बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. असल में पाकिस्तानी आर्मी, क्रिकेट टीम से ट्रेनिंग करवा रही है. इसलिए लोग सवाल पूछने लगे हैं कि पाकिस्तानी टीम क्रिकेट खेलने जा रही है या किसी जंग की तैयारी कर रही है.
खासतौर पर बंदूक चलाने को लेकर पाकिस्तान का मीडिया भी सवाल उठाने लगा है कि आखिर ऐसी ट्रेनिंग का क्रिकेट स्किल्स से क्या मतलब है. मगर सोशल मीडिया पर कुछ फैंस ने बताया है कि ये ट्रेनिंग खिलाड़ियों को मानसिक मजबूती देगी, शरीर में लचीलापन लाएगी और उन्हें एक टीम के तौर पर काम करने में मदद मिलेगी. वहीं रस्साकशी का खेल और पहाड़ों की चढ़ाई शारीरिक ताकत से जुड़ी हो सकती है. ऐसे में कई पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों ने डर भी जताया है कि शारीरिक फिटनेस की ट्रेनिंग सही है, लेकिन क्रिकेट की ट्रेनिंग ना करने से उनके खेल पर बुरा असर पड़ सकता है. चूंकि आजम खान का वजन थोड़ा ज्यादा है, इसलिए उनके द्वारा पहाड़ की चढ़ाई करने पर अन्य खिलाड़ी खुशी से झूम उठे थे.
This training will surely help Pakistan players become more fitter, here is Saim Ayub’s training.#Cricket | #Pakistan | #SaimAyub | #Kakul | #Abbottabad pic.twitter.com/aleiQqRRiH
— Khel Shel (@khelshel) April 4, 2024
वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा पाकिस्तान
पाकिस्तानी टीम इसलिए भी चर्चाओं में है क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन अफरीदी को टी20 टीम की कप्तानी से हटाकर सीमित ओवरों के फॉर्मेट में दोबारा बाबर आजम को कप्तान बना दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे. ये सीरीज 18 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगी. खैर ये तो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का परिणाम ही बताएगा कि पाकिस्तानी टीम को इस ट्रेनिंग से कुछ फायदा हुआ है या नहीं.
यह भी पढ़ें:
WATCH: KKR की हार पर शाहरुख खान लेते हैं टीम मीटिंग, जूही चावला ने किया सनसनीखेज खुलासा