उत्तर प्रदेशभारत

चुनाव बाद एक्शन में योगी सरकार, एक झटके में बदल दिए दर्जनों IAS और IPS | IAS and IPS Transfer Express running after elections DM changed in many districts

चुनाव बाद एक्शन में योगी सरकार, एक झटके में बदल दिए दर्जनों IAS और IPS

यूपी में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले

लोकसभा चुनावों के खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी तरह से एक्शन में आ गई है. मंगलवार को सरकार ने एक झटके में दो दर्जन से अधिक आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें बांदा की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल भी शामिल हैं. सरकार ने उन्हें प्रतीक्षा सूची में डालते हुए आईएएस नागेंद्र सिंह को बांदा का डीएम बनाया है. इसी प्रकार कासगंज में मेधा रूपम को डीएम बनाया गया है.

IAS मनीष बंसल को सहारनपुर तो मानवेंद्र सिंह को हटाकर अनुज कुमार सिंह को डीएम मुरादाबाद बनाया गया था. ट्रांसफर लिस्ट में आईएएस अभिषेक आनंद का भी नाम है, उन्हें सीतापुर का डीएम बनाया गया है. इसी प्रकार औरैया की डीएम नेहा प्रकाश को हटा दिया गया है. संभल जिले में IAS राजेन्द्र पैसिया को डीएम बनाया गया है. इसी प्रकार रवीश गुप्ता को बस्, अजय द्विवेदी को श्रावस्ती भेजा गया है. बस्ती के डीएम आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन एवं AIG पंजीयन की जिम्मेदारी गई है.

आठ आईपीएस भी बदले

इसी क्रम में IAS मधुसूदन हुकली को कौशांबी तो आशीष पटेल को हाथरस का डीएम बनाया गया है. योगी सरकार ने 8 आईपीएस अधिकारियों के भी स्थानांतरण की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक एसएसपी सहारनपुर विपिन टाडा को एसएसपी मेरठ बनाया गया है. वहीं मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा को एसपी आजमगढ़ बनाया गया है. एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान को एसटीएफ का एसएसपी बनाया गया है. इसी प्रकार आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य को बरेली एसएसपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें

मुरादाबाद के एसएसपी होंगे सतपाल

जबकि मेरठ में अब तक एसएसपी रहे रोहित सिंह सजवान को सहारनपुर भेजा गया है. एसपी प्रतापगढ़ सतपाल को मुरादाबाद में एसएसपी बनाया गया है. वहीं चंदौली के एसपी डॉ. अनिल कुमार को प्रतापगढ़ तो एसपी रेलवे आगरा आदित्य लांग्हे को चंदौली की कमान सौंपी गई है. तबादला लिस्ट जारी करते हुए राज्य सरकार ने सभी अधिकारियों को तत्काल अपना पुराना पद छोड़ कर नए पद पर ज्वाइन करने को कहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button