चुनाव 2024: सपा ने दो सीटों पर फिर बदले उम्मीदवार, बदायूं से चुनाव लड़ेंगे शिवपाल के बेटे आदित्य यादव | Aditya Yadav will contest elections from Badaun Lok Sabha seat


समाजवादी पार्टी ने बदायूं लोकसभा सीट पर अब आदित्य यादव के नाम का ऐलान किया है
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में दो और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने बदायूं लोकसभा सीट से शिवपाल सिंह यादव की उम्मीदवारों को बदलते हुए उनके बेटे आदित्य यादव को टिकट दिया है. इसके अलावा सुल्तानपुर लोकसभा सीट से पार्टी ने रामभुआल निषाद को प्रत्याशी घोषित किया है. सपा इन दोनों ही सीटों पर पहले उम्मीदवार घोषित कर चुकी थी.
बदायूं लोकसभा सीट पर शिवपाल से पहले अखिलेश ने अपने चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव को टिकट दिया था. इसका मतलब ये हुआ कि मेरठ की तरह ही बदायूं में समाजवादी पार्टी ने तीन बार टिकट बदले. शिवपाल यादव के बेटे आदित्य पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार इस सीट पर बीजेपी की संघमित्रा मौर्य ने धर्मेंद्र यादव को हरा दिया था. धर्मेंद्र यहां से दो बार लोकसभा के सांसद रह चुके हैं. बदायूं में इस बार बीजेपी की ओर से दुर्विजय सिंह शाक्य चुनाव लड़ रहे हैं.
आदित्य यादव अब कल यानी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, सपा नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे. बेटों के नामांकन के दौरान शिवपाल यादव बदायूं में तो रामगोपाल यादव फिरोजाबाद में मौजूद रह सकते हैं. बदायूं और फिरोजाबाद में तीसरे चरण में चुनाव हैं.
ये भी पढ़ें
शिवपाल खुद चाहते थे आदित्य को मिले टिकट
दरअसल, बदायूं लोकसभा सीट के लिए अखिलेश यादव ने जब से चाचा शिवपाल के नाम का ऐलान किया था तब से ही यहां उम्मीदवार बदलने की चर्चा तेज थी. खुद शिवपाल यादव चाह रहे थे कि बदायूं से उनके बेटे आदित्य यादव को टिकट मिले. इसके लिए कार्यकर्ताओं की राय भी ली गई थी और प्रस्ताव पारित कर अखिलेश यादव के पास भेजा गया था.
सुल्तानपुर में मेनका गांधी के सामने रामभुआल निषाद
वहीं, सुल्तानपुर से भी समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बदला है. पार्टी ने पहले भीम निषाद को टिकट दिया था. अब उनकी जगह गोरखपुर के रहने वाले और मायावती सरकार में मंत्री रहे रामभुआल निषाद को टिकट दिया गया है. यहां से बीजेपी नेता मेनका गांधी चुनाव लड़ रही हैं. मेनका गांधी यहां से मौजूदा सांसद भी हैं.
कल मुजफ्फरनगर में अखिलेश यादव करेंगे रैली
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव कल मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा करेंगे. अखिलेश दोपहर एक बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे और सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के लिए सभाएं करेंगे. मुजफ्फरनगर से सभा करने के बाद अखिलेश शाम को अपने पैतृक गांव सैफई जाएंगे. परसों अपनी पत्नी डिंपल यादव के नामांकन में शामिल होंगे.