उत्तर प्रदेशभारत

छुट्टी के दिन भी दफ्तर, हर वक्त सस्पेंशन की तलवार… क्यों खौफ में UP के GST अफसरान?

छुट्टी के दिन भी दफ्तर, हर वक्त सस्पेंशन की तलवार... क्यों खौफ में UP के GST अफसरान?

नाराज अधिकारियों के एसोसिएशन ने काला फीता बांधकर अपना काम करने का फैसला किया है.

उत्तर प्रदेश के जिन अधिकारियों से टैक्स चोरों को खौफ खाना चाहिए, वह खुद ही इन दिनों खौफ के साये में नौकरी कर रहे हैं. हम बात स्टेट टैक्स विभाग की कर रहे हैं, जिसके एक सीनियर अधिकारी ने कुछ दिन पहले ही सुसाइड कर लिया. परिवार का आरोप है कि ऑफिशियल मेंटल प्रेशर की वजह से नोएडा के डिप्टी मैनेजर (जीएसटी) संजय सिंह ने जान दे दी. संजय सिंह के सुसाइड ने यूपी के जीएसटी अधिकारियों के दर्द को सबके सामने ला दिया है.

टीवी9 डिजिटल से बात करते हुए जीएसटी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘जब से मौजूदा प्रमुख सचिव आए हैं, तब से पूरा विभाग खौफ के साये में है. हर किसी पर टैक्स कलेक्शन बढ़ाने का दबाव है. यही वजह है कि कई अधिकारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है. हर अधिकारी दबाव में जी रहा है और काम के दबाव में कोई भी गलत फैसला होने की संभावना से अधिकारियों में हताशा और निराशा है.’

प्रमुख सचिव से खौफ में विभाग के अधिकारी

जीएसटी अधिकारियों में खौफ का माहौल विभाग के प्रमुख सचिव एम. देवराज की वजह से है. जब से एम. देवराज ने विभाग का जिम्मा संभाला, तब से उन्होंने जीएसटी अधिकारियों पर शिकंजा कसा हुआ है. जीएसटी आफीसर्स एसोसिएशन की माने तो विभाग में अतार्किक लक्ष्य निर्धारण, उनकी प्राप्ति के लिएअनुचित दबाव, विधिक व्यवस्थाओं को नकारते हुए विधि द्वारा प्राविधानित समय से कम समय में विधिक कार्यों के निष्पादन के मौखिक आदेश से अधिकारी परेशान हैं.

छुट्टी के दिन भी ऑफिस और मीटिंग से नाराजगी

साथ ही छुट्टी के दिन में काम और मीटिंग लिया जाना, विभाग में मानवीय और भौतिक संसाधनों की कमी को पूरा न किया जाना, बिना अधिकारी का पक्ष जाने ही अनुशानात्मक कार्यवाही शुरू करना, एमनेस्टी स्कीम का अप्राप्य लक्ष्य निर्धारण करके अधिकारियों के निलंबन का प्रस्ताव मांगने से जीएसटी अधिकारियों में खौफ है. जीएसटी आफीसर्स एसोसिएशन ने तनावपूर्ण कार्य संस्कृति में बदलाव न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है.

वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ा, काला फीता बांध करेंगे काम

नाराज अधिकारियों के एसोसिएशन ने फैसला किया है कि अब कोई भी स्टेट टैक्स वॉट्सऐप ग्रुप का हिस्सा नहीं रहेगा और काला फीता बांधकर अपना काम करेगा. इसके साथ ही एमनेस्टी स्कीम से संबंधित आंकड़ों को गूगल शीट पर फीडिंग का कार्य नहीं किया जाएगा और यूपी के मुख्य सचिव से मिलकर अपनी समस्या बताई जाएगी. वहीं यूपी राज्य कर अधिकारी सेवा संघ ने होली के बाद मास कैजुअल लीव लेकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button