उत्तर प्रदेशभारत

जगुआर, सुखोई, मिराज 2000…आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कल से भरेंगे उड़ान | Agra Lucknow Expressway Jaguar Sukhoi Mirage 2000 IAF Rehearsal

जगुआर, सुखोई, मिराज-2000...आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कल से भरेंगे उड़ान

लड़ाकू विमान.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जगुआर, सुखोई, मिराज-2000 और ‘गगन शक्ति -2024’, जैसे विमान उड़ान भरेंगे. हवाई पट्टी पर शनिवार और रविवार को लड़ाकू एवं मालवाहक विमान और हेलीकॉप्टर एक्सप्रेसवे पर उड़ान भरेंगे और लैंडिंग करेंगे. शनिवार को एक्सप्रेसवे पर विमानों का रिहर्सल करीब तीन घंटे तक चलेगी. भारतीय वायु सेना ने 302 किमी लंबे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के 3.5 किमी की दूरी पर आईएल-76 विमान में स्थित एयरबोर्न चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली, एंटी-मिसाइल प्रणाली तैनात की है.

हवाई पट्टी की तैयारियों और परिचालन दक्षता का परीक्षण करने के उद्देश्य से अभ्यास के दौरान जगुआर, सुखोई, मिराज-2000 लड़ाकू विमान, ग्लोबमास्टर सी -17 परिवहन विमान, हरक्यूलिस, तेजस, चिनूक, अपाचे और प्रचंड हेलीकॉप्टर उतरेंगे और उड़ान भरेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू, मालवाहक विमान एवं हेलीकॉप्टर विमान रनवे को छूकर उड़ान भरेंगे, हालांकि एक्सप्रेसवे पर मुख्य युद्धाभ्यास रविवार दोपहर में होगा. युद्धाभ्यास को देखते हुए ड्रोन सिस्टम एवं एंटी मिसाइल की तैनाती की गई गई है.

ये भी पढ़ें

गगन शक्ति जैसे कई विमान दिखाएंगे हवाई करतब

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक को फिलहाल सर्विस रोड पर डायवर्ट कर दिया गया है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल रडार के जरिए हवाई यातायात पर नजर रखता है और आसमान में दुर्घटनाओं को रोकने में अहम भूमिका निभाता है.

शनिवार को आगरा, कानपुर, लखनऊ सहित अन्य शहरों से विमान उड़ान भरेंगे. युद्धाभ्यास में गगन शक्ति जैसे कई विमान हवाई करतब दिखाएंगे. हवाई पट्टी के आसपास से पक्षियों को भगाने के इंतजाम किए गये हैं. इसके लिए स्नाइपर की भी तैनाती कर दी गई.

युद्धाभ्यास को लेकर बड़ी तैयारी

अधिकारी ने बताया कि युद्ध अभ्यास देखने के लिए लगभग 10,000 दर्शकों के लिए भी व्यवस्था की गई है, शुक्रवार शाम को विशाल आकार के पंडाल लगाए जाएंगे. उन्नाव केएसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हैं. कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस की तैनाती की गई है.

भारतीय वायु सेना अक्टूबर 2017 में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर इसी तरह की रिहर्सल हुई थी, वहां 3 किमी का इलाका ऐसे रिहर्सल के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया था. ऑपरेशन में कुल 16 विमानों ने भाग लिया था, जिसमें भारतीय वायुसेना के फ्रंटलाइन एयर सुपीरियरिटी फाइटर्स शामिल थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button