उत्तर प्रदेशभारत

जमानत की रकम के लिए मंदिर में चोरी, ट्रूकॉलर पर नाम के आगे लिखा आया ‘चोर’… खुल गई पोल | Kanpur news theft in tirupati balaji temple Police arrested thieves sent to jail-stwma

जमानत की रकम के लिए मंदिर में चोरी, ट्रूकॉलर पर नाम के आगे लिखा आया 'चोर'... खुल गई पोल

पुलिस की गिरफ्त में मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी.

उत्तर प्रदेश के कानपुर से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गैगस्टर के वांछित आरोपी ने जेल जाने से पहले अपनी जमानत का पैसा इकट्ठा करने के लिए मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला. चोर मंदिर से चढ़ावे के रुपये व बर्तन, गहने ले गए. इस चोरी की घटना को चोरों ने बड़े ही शातिर अंदाज में अंजाम दिया था. मंदिर में चोरी करने के लिए चोरों ने जिगजैग तकनीक का इस्तेमाल किया. उन्होंने कई दिन तक भक्त बनकर मंदिर की रेकी की.

पुलिस ने शहर के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई चोरी का खुलासा किया है. पुलिस को शातिर चोर पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. इस बीच पुलिस ने 390 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. सर्विलांस की मदद ली. 9 दिनों के बाद पुलिस शातिर चोर को पकड़ने में सफल हो सकी. पुलिस को पुख्ता जानकारी तब हासिल हुई जब नंबर सर्च करने पर आरोपी के नाम के आगे चोर लिखा आया.

दो चोरों ने की थी मंदिर में चोरी

दो चोरों ने मंदिर में चढ़ावे के रुपए, बर्तन और गहने चोरी कर लिए थे. मंदिर में चोरी की वारदात होने पर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी थी. जांच में पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत तकरीबन 390 सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो दो संदिग्ध पुलिस के रडार पर आए.

ये भी पढ़ें

ट्रूकॉलर पर नाम के आगे लिखा आया चोर

डीसीपी एसके सिंह ने बताया कि उन्हें सीसीटीवी फुटेज में मंदिर के पास एक संदिग्ध बाइक नजर आई. उसकी नंबर प्लेट की जांच की गई. उस जांच में एक मोबाईल नंबर मिला. जब उस नंबर को डायल किया तो ट्रूकॉलर पर नाम के आगे चोर लिखा आया. इस पर पुलिस को शक गहरा हो गया. पुलिस जब उस नंबर के जरिए उपभोक्ता के घर पहुंची तो वह हैरान रह गई. मालूम चला उक्त मोबाईल नंबर का उपभोक्ता आशीष बाजपेई नाम का शख्स है. वह दो दिन पहले ही गैंगस्टर मामले में जेल गया है.

मुख्य आरोपी चला गया था जेल

जांच में मालूम चला कि मंदिर में हुई चोरी में वह मुख्य अभियुक्त था. उसके साथ रामू राठौर चोरी की घटना में शामिल था. पुलिस ने रामू को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में मालूम चला कि मुख्य आरोपी आशीष गैंगस्टर मामले में जमानत के लिए पैसा इकट्ठा कर रहा था. इसके लिए उसने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी के दौरान उन्होंने बड़ी चालाकी से मंदिर की रेकी की. सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए वह जिगजैग तरीके से मंदिर में आए थे. पुलिस ने आरोपी रामू राठौर के कब्जे से चोरी की रकम, लैपटॉप, मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद किया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button