उत्तर प्रदेशभारत

जमीन से आसमां तक सज रही अयोध्या, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन तैयार; बस PM मोदी का इंतजार | ayodhya ram mandir pran pratishtha airport and railway station ready pm modi will inaugurate stwas

जमीन से आसमां तक सज रही अयोध्या, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन तैयार; बस PM मोदी का इंतजार

कॉन्सेप्ट इमेज.

अयोध्या की छटा देखते ही बनती है. जहां भी आप देखेंगे, वहीं आपको कुछ न कुछ विकास का काम होता हुआ दिखेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं. उससे पहले ही अयोध्या में बडे पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क पूरा हो गया है. डेवलपमेंट के कई काम पूरा होने वाले हैं. टीवी9 भारतवर्ष को मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या एयरपोर्ट के पहले फेज का काम पूरा हो चुका है. यहां पर कॉमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने वाला है. वहीं दूसरी ओर अयोध्या में मार्डन रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है.

अयोध्या उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन होने जा रहा है, जो पूरी तरह से वातानुकूलित होगा. नया स्टेशन भवन एक तीन मंजिला इमारत है, जिसका फुटप्रिंट 140M x 32.6M है. यात्रियों को प्रतिकूल मौसम की स्थिति से बचाने के लिए ड्रॉप-ऑफ जोन पर 140 मीटर x 12 मीटर का एक अतिरिक्त फ्रंट पोर्च भी प्रदान किया गया है.

दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था

नए स्टेशन भवन ‘सभी के लिए सुलभ’ और ‘आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन’ होगा. यात्रियों के आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग प्रावधान रखा गया है. स्टेशन परिसर में 12 लिफ्ट, 12 एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, सिक रूम, शिशु देखभाल कक्ष आदि की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें

3 मंजिला स्टेशन पर उजाला ही उजाला

इस रेलवे स्टेशन में प्राकृतिक रोशनी की सुविधा के लिए स्काईलाइट के साथ ट्रिपल ऊंचाई वाले एट्रियम प्रदान किए गए हैं. इसके साथ ही ग्राउंड और प्रथम तल दोनों स्तरों पर प्रतीक्षालय उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं यात्रियों के रुकने के लिए रिटायरिंग रूम (28 बिस्तर), महिला छात्रावास (32 बिस्तर), जेंट्स छात्रावास (44 बिस्तर) आदि के लिए नामित किया गया है. लगभग 60,000 यात्रियों के आगमन की यहां व्यवस्था की गई है. विशेष दिन में यह एक लाख भी हो सकती है.

श्री राम एयरपोर्ट अयोध्या

समुद्र तल से 335 फीट की ऊंचाई पर श्री एयरपोर्ट का पहला फेज बनकर तैयार है. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे जनता को समर्पित करेंगे. उसके बाद से इसका कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो जाएगा. फिलहाल यहां से दिल्ली के लिए उड़ान शुरू हो रही है. इसके साथ ही अयोध्या से अहमदाबाद, मुंबई, बंगलोर, कोलकता और लखनऊ के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी.

एयर ट्रैफिक को लेकर क्या है तैयारी!

अयोध्या एयरपोर्ट बहुत बड़ा नहीं है. जनवरी महीने में बड़ी संख्या में वीवीआईपी के आने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए अयोध्या के आसपास के एयरबेस को भी खाली रखने का निर्देश जारी किया गया है. सूत्रों के अनुसार, 22 जनवरी और उसके आस-पास गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ में वीवीआईपी के विमानों की पार्किंग होगी. ऐसा दावा किया जा रहा है कि उस दिन 100 विमानों के अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरने की संभावना है. वीवीआईपी को अयोध्या में उतारने के बाद विमान पास के हवाई अड्डों पर पार्क किया जाएगा.

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री जनसभा के साथ-साथ अयोध्या में रोड शो करेंगे. लगभग 15 किलोमीटर का रोड शो होगा. पीएम मोदी का रोड शो एनएच-27 हाईवे धर्म पथ होते हुए लता मंगेशकर चौक से होकर राम पथ, टेढ़ी बाजार, मोहबरा चौराहे से घूमकर अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button