भारत

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने 3-4 आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ में एक जवान शहीद

Jammmu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में शनिवार (9 नवंबर 2024) शाम से ही बारामुल्ला, श्रीनगर और किश्तवाड़ जिलों में कम से कम तीन जगहों पर बड़े पैमाने पर सुरक्षा अभियान चल रहा है. कश्मीर घाटी में 48 घंटों में तीन मुठभेड़ें हुईं, वहीं जम्मू क्षेत्र में चिनाब घाटी के किश्तवाड़ इलाके में जारी मुठभेड़ में सेना के चार जवान घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. बारामुल्ला के सोपोर इलाके में रविवार (10 नवंबर 2024) को भी तलाशी अभियान जारी रहा.

किश्तवाड़ में एक मुठभेड़ के दौरान 2 पैरा स्पेशल फोर्स के राकेश कुमार शहीद हो गए. ऑपरेशन में तीन अन्य सैनिक घायल हो गए और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. श्रीनगर में सुरक्षा बल शहर की पूर्वी सीमा से सटे जबरवान पहाड़ियों के ऊपरी इलाकों में बड़े पैमाने पर अभियान चला रहे हैं, माना जा रहा है कि कम से कम तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं.

45 मिनट तक चली गोलीबारी

वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने श्रीनगर के निशात इलाके के इशबार गांव में कम से कम तीन हथियारबंद लोगों को देखे जाने की पुष्टि की है. सुरक्षा बलों ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे इलाके में भारी गोलीबारी और विस्फोट हुए, जो करीब 45 मिनट तक चले. लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, इलाके में ट्रैकिंग कर रहे दो स्थानीय लोगों को पुलिस ने बचा लिया.

किश्तवाड़ जिले के चास इलाके में रविवार सुबह एक अन्य मुठभेड़ में भारतीय सेना के विशेष बल के चार जवान घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कम से कम तीन जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इससे पहले किश्तवाड़ पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा था कि इलाके में 3-4 आतंकवादियों का एक समूह फंसा हुआ है और शुक्रवार को गांव के दो रक्षा गार्ड की हत्या के लिए यही समूह जिम्मेदार था. 

बीते 3 दिनों में उत्तरी कश्मीर में तीसरी मुठभेड़

सोपोर के रामपुरा इलाके में कम से कम दो आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जो शनिवार रात सुरक्षाबलों को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे. अब तक अभियान में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पिछले तीन दिनों में उत्तरी कश्मीर में यह तीसरी मुठभेड़ है. शुक्रवार को बांदीपोरा में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि सोपोर के सागीपोरा इलाके में दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए.

ये भी पढ़ें:

CJI Chandrachud Retirement: ‘रिटायरमेंट के आखिरी दिन तक पुणे वाला घर रखना ‘, पिता ने क्यों कही थी ये बात? CJI ने किया खुलासा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button