जामुन नींबू तुड़वा रही थी महिला टीचर… छात्र ने किया इनकार; मार मारकर पीठ किया लाल | Bareilly Student beats teacher for refusing to bring blackberries-stwam


महिला टीचर ने की छात्र की पिटाई
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहलाने देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक टीचर ने अपने ही छात्र को कमरे में बंद करके पीटा और उसकी पीठ को लाल कर दिया, जिस छात्र की पिटाई की वो दलित था. छात्र ने टीचर को जामुन और नींबू तोड़कर लाने से मना कर दिया था. टीचर ने अपना गुस्सा बच्चे पर निकाला और उसे जमकर पीटा. पीड़ित छात्र कमल के घरवालों ने टीचर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी गई हैं. छात्र को मेडिकल के लिए भेज दिया है.
यह मामला बरेली के भदपूरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर का है. यहां अब्दुल रहमान का बेटा चौथी क्लास में पढ़ता है. आरोप है कि स्कूल की टीचर रंजनी गंगवार आए दिन बच्चों से पेड़ से कभी नींबू तो कभी जमुना तुड़वाती हैं. टीचर ने 20 जुलाई को 7 बच्चों को जामुन तोड़ने के लिए भेजना चाहा, लेकिन छात्र ने ऐसा मना कर दिया. इससे टीचर गुस्से में आ गई और छात्र की जमकर पिटाई की. छात्र को इतना पीटा कि उसके पीठ को लाल कर दिया. छात्र रोने लगा. फिर भी टीचर छात्र को विद्यालय के कमरे में बंद करके पीट रही थी. छात्र चिल्ला रहा था, लेकिन टीचर बिल्कुल भी नहीं मानी. उसके बाद जैसे-तैसे स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र अपने घर पहुंच गया.
छात्र ने अपनी पीठ घरवालों को दिखाया. छात्र के घरवालों ने फोन करके टीचर से पूछा कि बच्चे को इतना क्यों मारा है? तो टीचर उल्टा छात्र के घरवालों को डांटने लगी. परेशान होकर घरवालों ने टीचर के खिलाफ थाने में जाकर शिकायत दर्ज की. किलाडिया पुलिस ने टीचर के राजनीतिक दबाव के चलते रिपोर्ट दर्ज की. इसके बाद मामला तूल पकड़ता देख, पुलिस ने टीचर के खिलाफ गंभीर धारा में रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. छात्र को मेडिकल चेक-अप के लिए भेज दिया गया है. वहीं घरवालों ने छात्र की पिटाई से पीठ की खाल उधेड़ने का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो को देखकर टीचर को खूब खरी-खरी सुना रहे हैं.
आरोप बताए निराधार
टीचर रजनी गंगवार ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. टीचर का कहना है कि गांव की राजनीति की वजह से उन्हें फंसाया जा रहा है. छात्र के माता-पिता से माफी मांगने के बाद टीचर ने पुलिस को समझौता दे दिया था. टीचर ने कहा कि घर आने के बाद उसे मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिली. उसपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.
BIO ने दी जानकारी
वहीं पूरे मामले में खंड शिक्षा अधिकारी से जब TV9 की टीम ने बात की तो बताया कि दलित को पीटने का प्रकरण संज्ञान में आया है. रविवार को छुट्टी के कारण अधिक जानकारी नहीं जुटा जा सकी. घरवालों ने यदि लिखित में कोई शिकायत की होती तो विभागीय जांच भी कराई जाएगी.