उत्तर प्रदेशभारत

जौनपुर: दारोगा की अकड़! पेट्रोल पंप पर काम करने वाले को सरेआम मारे घूंसे Video | UP Jaunpur Police Sub Inspector beat up a boy CCTV Footage stwn

जौनपुर: दारोगा की अकड़! पेट्रोल पंप पर काम करने वाले को सरेआम मारे घूंसे-Video

दरोगा ने मामूली बात पर पेट्रोलपंप कर्मी को पीटा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक दरोगा पर पेट्रोलपंप कर्मचारी को बेवजह पीटने के आरोप लगे हैं. इतना ही नहीं शिकायत की बात पर दारोगा ने धमकी भी दी कि वह शख्स को कोतवाली ले जाकर वहां भी पीटेगा. पिटाई का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जो कि इलाके में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित युवक ने एसपी ऑफिस जाकर न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के अंडिका गांव निवासी हरिकेश जौनपुर के शाहगंज स्थित यशोबा फिलिंग स्टेशन पर काम करता है. सोमवार की सुबह पेट्रोल पम्प के बगल में चाय की दुकान पर वह चाय पीने गए था. वहां पर पहले से ही सिविल ड्रेस में मौजूद एक दारोगा ने उन्हें बेवजह पीट दिया. पीड़ित का आरोप है कि चाय की दुकान पर दारोगा जी कह रहे थे कि किसी महिला की जमीन थी हाइवे में चली गयी उसे चार करोड़ मिले उस महिला को पता भी नही था कि उसकी जमीन वहां हैं.

इसी बात पर पीड़ित ने कहा कि ऐसा नहीं होता, जमीन की रजिस्ट्री होती है तभी पैसा मिलता है. बस इतनी सी बात दारोगा को नागवार गुजरी. वह आपे से बाहर हो गया और युवक को पीट दिया. बताया जा रहा है कि दारोगा शाहगंज कोतवाली में तैनात है. आरोप है कि दारोगा मंशाराम गुप्ता ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज की और पीटना शुरू कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया लेकिन उसके बावजूद दारोगा पीड़ित को पीटता रहा. पिटाई का वीडियो पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

दारोगा जब पीट रहा था उस वक्त शख्स ने कहा कि वह दारोगा की शिकायत करेगा, तो दारोगा और भड़क गया और उसे धमकी देते हुए कहा कि अगर शिकायत की तो कोतवाली ले जाकर उसकी फिर से पिटाई करेगा. इतना ही नहीं दारोगा ने अपने पद की धौंस भी दिखाई. पीड़ित युवक डर की वजह से शाहगंज कोतवाली नहीं गया. वह सीधे एसपी ऑफिस पहुंचा और एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा से पूरे मामले की शिकायत की. पीड़ित ने एसपी से कहा कि उसे बेवजह दारोगा द्वारा पीटा गया है. पेट्रोल पम्प पर लगे कैमरे में पूरा मामला कैद हुआ है. फिलहाल, एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज को पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

और पढ़ें: युवक को खंभे से बांधा, फिर बरसाई लाठियां, देखते रहे लोग नहीं सुनी चीखें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button