उत्तर प्रदेशभारत

जौनपुर में DJ पर डांस करने को लेकर 2 पक्षों में हुआ बवाल, एक की मौत; 9 घायल | jaunpur dispute between two parties over dance on dj on holi one people died and 9 injured

जौनपुर में DJ पर डांस करने को लेकर 2 पक्षों में हुआ बवाल, एक की मौत; 9 घायल

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में होली के दिन खुशियां आचानक मातम में बदल गईं. डीजे पर डांस करने और वीडियो बनाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस छह नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

दरअसल, पूरी घटना रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव की है. सोमवार की दोपहर होली के उत्सव में गांव में लोग जश्न मना रहे थे. पटेल बस्ती में नंदलाल पक्ष के लोग गांव के ही धर्मराज के यहां बज रहे डीजे पर डांस करने गए थे. इसी बीच डीजे पर फरमाइशी गाने बजाने और डांस करने और वीडियो बनाने को लेकर दोनों पक्षों में कहसुनी हो गई, जिसके बाद एक पक्ष के लोग लाठी-डंडे से दूसरे पक्ष की पिटाई करने लगे. मारपीट में सुशीला देवी, मंजू देवी, गजराज, सुखराज, किशोर, मुकेश, मीना समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मारपीट में एक की मौत, 9 घायल

होली के दिन डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे महिला-पुरुष समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां पर इलाज के दौरान नंद किशोर की मौत हो गई. मौत के बाद गांव में मातम पसर गया. नंदलाल की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

SP ने गांव पहुंचकर ली घटना की जानकारी

घटना की सूचना मिलते ही जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से मिलकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. हालांकि पुलिस छह आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

इस संबंध में जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में नाच-गाने को लेकर विवाद हुआ. मारपीट में नौ लोग घायल हुए हैं, जिसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. नामजद तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button