उत्तर प्रदेशभारत

ट्रेन के पीछे मम्मी-मम्मी बोलकर दौड़ा बच्चा, महिला ने की मदद तो गले पड़ी मुसीबत, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रेलवे स्टेशन पर एक महिला को 6 वर्षीय बच्चे की मदद करना भारी पड़ गया. दरअसल, सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही एक महिला ने प्लेटफॉर्म पर मम्मी-मम्मी चिल्लाकर ट्रेन के पीछे दौड़ रहे बच्चे की मदद करने की कोशिश की. महिला ने मम्मी कहते हुए दौड़ लगा रहे बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाने के लिए चेन पुलिंग कर दी. ट्रेन रुकते ही उसने बच्चे को ट्रेन में बैठा लिया. वहीं प्लेटफार्म पर खड़े जीआरपी पुलिस के जवान और लोगों ने महिला को देख लिया. जीआरपी के जवानों ने महिला को बच्चा चोर समझ उसे थाने ले जाकर पूछताछ की.

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-03 पर सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही एक महिला ने ट्रेन चलने के दौरान एक बच्चे को मम्मी चिल्लाते देखा. महिला ने बच्चे की मदद के लिए चेन पुलिंग कर दी. वहीं महिला को 6 वर्षीय बच्चे की मदद करना भारी पड़ गया. महिला मम्मी-मम्मी चिल्लाकर ट्रेन के पीछ दौड़ रहे बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवाना चाहती थी. ट्रेन रुकने पर महिला ने बच्चे को गोद में लेकर ट्रेन में बैठ गई. वहीं महिला को जीआरपी के जवानों ने देख लिया. महिला को बच्चा जोर समझकर थाने ले गए और उससे पूछताछ की. वहीं इस मामले का किसी ने वीडियो बना लिया, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

चेन पुलिंग के बाद खड़ी रही ट्रेन

कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सफर कर रही एक महिला को बच्चा चोर बताते हुए जीआरपी पुलिस द्वारा बच्चे समेत गाड़ी से उतारे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं गाड़ी सं0-12488 सीमांचल एक्सप्रेस अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर -03 पर अपने निर्धारित ठहराव के बाद चलते ही चेन पुलिंग होने के बाद 09 बचकर 58 मिनट तक एसीपी में खड़ी हो गई. इस दौरान सहायक उप निरीक्षक रनवीर सिंह सहित सहायक उप निरीक्षक प्रेमपाल सिंह व हमराह स्टाफ ने यात्रा कर रही महिला द्वारा की गई चेन पुलिंग के बाद प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी गाड़ी को अटेंड किया गया.

जिस महिला ने बच्चे की मदद करने करना चाह रही थी वो बिहार के अररिया वीरनगर की रहने वाली है. महिला का नाम आशा खातून बताया जा रहा है. महिला से बच्चे को लेकर पूछताछ की गई लेकिन बच्चे के नाम पते के संबंध और रिश्ते के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद महिला को ट्रेन से उतार लिया गया.

बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द किया

पूछताछ के बाद जीआरपी ने इसकी सूचना अगले रेलवे स्टेशन को दी और ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीईटी को दी. कुछ देर बाद बच्चे के माता-पिता अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए. उन्होंने अपने बच्चे की पहचान अयान के रूप में की. बच्चे की मां ने बताया कि वो आनंद विहार से बिहार ज रही थीं. अलीगढ़ में ट्रेन रुकने पर उनका बेटा बिना बताए ट्रेन से उतर गया. पुछताछ के बाद बच्चे की उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button